#cinema, #bollywood, #holywood
थोड़ा संभला cinema फिर लड़खड़ाने की कगार पर, corona की दूसरी लहर में क्या होगा हाल #tosnews
पिछले साल corona महामारी ने सिनेमा जगत cinema industry की कमर तोड़कर रख दी। पूरे साल न तो एक भी फिल्म रिलीज हो पाई और न ही किसी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। जब corona मामले घटना शुरू हुए तब जाकर कहीं अटकी फिल्मों, धारावाहिकों और वेबसीरिज की शूटिंग करने की अनुमति दी गई वो भी कई बंदिशों के साथ। इस साल जब सब कुछ फिर से सही होने की उम्मीद थी और बाजार में रौनक लौट रही थी तो फिर से corona की दूसरी लहर सामने आ गई है। #tosnews
सबसे ज्यादा प्रभावित माया नगर यानी मुंबई ही कोरोना से प्रभावित दिख रही है। सिनेमाहॉलों में कुछ छूट के साथ लोगों को आने की परमिशन दी गई थी लेकिन जिस तरह से रात्रि कर्फ्यू और लॉकडाउन की संभावना बन रही है उसे देखते हुए फिर से सिनेमाहॉल मालिकों को बंपर चपत लग सकती है। जानते हैं सिनेमा बाजार का हाल। #tosnews
नौ हजार से ज्यादा हैं सिनेमा स्क्रीन cinema screen #tosnews
देश में स्क्रीन screen की संख्या काफी ज्यादा हैं। सिंगल स्क्रीन single screen जहां 6327 हैं वहीं पूरे देश में कुल स्क्रीन साढ़े नौ हजार से ज्यादा है। आइनॉक्स जैसी कंपनी के 65 से अधिक शहरों में 626 से ज्यादा स्क्रीन screen हैं। इसी तरह पीवीआर कंपनी के 71 से अधिक शहरों में 845 से ज्यादा स्क्रीन screen चल रहे हैं। अमूमन अधिकतर छोटे और बड़े शहरों में इन्हीं कंपनियों के स्क्रीन screen ज्यादा है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य कंपनियां भी अपने स्क्रीन चला रहे हैं। साथ ही देश भर में सिर्फ सिंगल स्क्रीन single screenथिएटर मालिकों की माने तो उन्हें पिछले साल कोविड बंदी में एक माह में 25 से 75 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में देखा जाए तो इन सभी स्क्रीन में एक भी फिल्मों का न लगना कितना बड़ा नुकसान का सौदा होगा।
पूरी दुनिया में हुआ था बड़ा घाटा big loss #tosnews
पिछले साल कोरोना काल की बंदी की वजह से सिनेमा जगत का काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। बॉलीवुड के अलावा भारत के स्थानीय सिनेमा बाजार और विश्व में भी कई देशों के सिनेमा बुरी तरह गिरे थे। एक अनुमान के मुताबिक, पूरी दुनिया में पांच बिलियन अमेरिकी डॉलर US$5billion से ज्यादा का नुकसान सिर्फ सिनेमा के क्षेत्र में हुआ था। भारत में हिंदी सिनेमा का बाजार तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है। पिछले साल सिर्फ पांच सौ करोड़ की कमाई हुई थी। फिल्म निर्माताओं को 2000 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था।
OTT की हुई चांदी ने फिल्में रहीं असफल #tosnews
इस बीच OTT प्लेटफॉर्म को काफी तवज्जो मिली लेकिन उससे फिल्म निर्माताओं को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। कई बड़ी फिल्मों को काफी इंतजार के बाद मजबूरी में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया लेकिन उसका हश्र काफी बुरा हुआ। भारत में गुलाबो सिताबो, लक्ष्मी, गुंजन सक्सेना जैसी फिल्में ज्यादा सफल नहीं हो पाई। वहीं हॉलीवुड में काफी इंतजार की जा रही डिज्नी की मुलान फिल्म भी बुरी तरह घाटे का सौदा साबित हुई। ज्यादा बजट की फिल्मों को रोक दिया गया। वैसे दृश्यम के दूसरे भाग को काफी पसंद किया गया लेकिन उसे पहले भाग की तरह थिएटर जैसा प्यार दर्शकों का नहीं मिल पाया।
इस बार भी कई बड़ी फिल्में इंतजार में #tosnews
जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे सिनेमा क्षेत्र को लेकर फिर से अटकलें तेज हो गई हैं। इस साल कई बड़ी फिल्में सिनेमा में रिलीज को तैयार हैं। कई बड़े सितारों की फिल्मों को 2020 से लटका कर 2021 तक खींचा गया इस संभावना के साथ की इस साल बाजार खुलने की उम्मीद है। अब अगले हफ्ते से नवरात्र शुरू होंगे और इसके बाद रमजान और ईद आएगी। सलमान खान की राधे और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 भी इसी साल में रिलीज होने को तैयार है, लेकिन अगर कोरोना ऐसे ही चरम पर रहा था तो इस साल भी यह फिल्में ओटीटी पर रिलीज करनी पड़ेंगी जिससे इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना होगा। #tosnews
—-GB Singh