कोरोना वायरस ने इस वक्त पूरे देश की हालत खराब कर रखी है। धीरे धीरे इसका जो भयानक रूप सामने आ रहा है उसने सभी को दहला कर रख दिया है। महाराष्ट्र, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस सामने आ रहे हैं। जिधर देखों हर कोई बस कोरोना वायरस को लेकर लाचार नजर आ रहा है। इसने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को तोड़कर रख दिया है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र और इसकी राजधानी मुंबई में भी फैला हुआ है।
अस्पतालों के अंदर और बाहर लोगों की भारी भीड़ इलाज के लिए देखी जा सकती है। कई लोगों की मौतें सिर्फ इस वजह से हो रही हैं कि उन्हें न तो बेड मिल पा रहा है और न हो ऑक्सीजन मिल रहा है। आम आदमी से लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। वहीं कईयों की मौत भी इसी कोरोना वायरस के चलते हुई है। इस मुश्किल घड़ी में लोग एक दूसरे के लिए दुआएं कर रहे हैं। इस बीच दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने ताजा हालात को लेकर ट्वीट किया है।
दिग्गज कलाकारा दिलीप कुमारा सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर यूं तो ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। लेकिन वह कभी कभी अपने दिल की बात को फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म का ही सहारा लेते हैं। इसी बीच एक बार फिर से दिलीप कुमार ने फैंस से अपने दिल की बात ट्विटर के जरिए की है। दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कल यानी 22 अप्रैल को एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कोरोना काल में सभी के ठीक होने की दुआएं की हैं। उन्होंने लिखा- ‘सभी के लिए दुआएं।’
दिलीप कुमार के इस ट्वीट पर फैंस के लगातार प्रतिक्रिया देखने को मिल रहे हैं। उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- ‘आप अपना युसूफ साहब और सायरा बानो जी ख्याल रखिएगा।’ एक यूजर लिखते हैं कि ‘शुक्रिया दिलीप साहब, आपके लिए भी दुआएं। अल्लाह आपको स्वस्थ रखे।’
Praying for Everybody.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) April 22, 2021