CSK vs RCB Match LIVE Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन में रविवार 25 अप्रैल को दो मुकाबले होने हैं। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच है। दोनों ही टीमें जीत के विजय रथ पर सवार हैं। चेन्नई जहां लगातार तीन मैच जीत चुकी है। वहीं, बैंगलोर अभी तक आइपीएल में एकमात्र अजेय टीम है। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है और इस दिलचस्प मैच से पहले आपके लिए इस मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में पता होना चाहिए कि ये मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट आप किस चैनल पर देख सकते हैं।
किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2021 का 19वां मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL 2021 का 19वां मैच रविवार 25 अप्रैल को खेला जाएगा।
IPL 2021 का 19वां मैच (RCB vs CSK) कहां खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL 2021 का 19वां मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा।
RCB vs CSK Match कितने बजे से शुरू होगा?
बैंगलोर और चेन्नई की टीम के बीच ये मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। मुकाबले में आधे घंटे पहले यानी भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे टॉस होगा।
IPL 2021 RCB vs CSK Match LIVE Telecast किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL 2021 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है, जिसमें कई भाषाओं में कमेंट्री आपको सुनने को मिलेगी।
IPL 2021 RCB vs CSK Match LIVE Streaming कहां देख सकते हैं?
आइपीएल के 19वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। वहीं, अगर आपको इस मैच से जुड़ी रोचक और रिकॉर्ड्स की खबरें पढ़नी हैं तो फिर आप दैनिक जागरण के क्रिकेट पेज पर क्लिक कर सकते हैं।