नई दिल्ली : BSF का एक जवान रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। उसके बुजुर्ग मां-बाप जगह-जगह ढूंढ रहे हैं। उनका कहना है बेटे ने कहा था, मां मैं थोड़ी ही देर में घर आ रहा हूं। लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं है।

युवराज और धोनी की तारीफ में ये क्या बोल गये शाहरुख खान
मां शीला ने बताया कि उसने बेटे को घर आने के लिए कहा था। जिसके बाद उसने 12 दिनों की छुट्टी लेकर रविवार को पांढुर्ना के लिए निकला था। सोमवार की सुबह 10 बजे निलेश ने मां शीला को मोबाइल पर बताया था कि वह इटारसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है। थोड़ी देर में घर आ जाएगा, लेकिन इसके बाद से न तो निलेश आया और न ही कोई संदेश। उन्होंने संपर्क करने का प्रशस किया तो निलेश का मोबाइल आउट आफ कवरेज बता रहा है। परेशान माता पिता ने पुलिस से मदद मांगी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features