दिग्गज रियल एस्टेट कारोबारी से राजनेता बने डोनांड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली। कैपिटॉल में आयोजित एक शानदार समारोह में शपथ लेने के बाद 70 वर्षीय ट्रंप ने अपने जोशीले भाषण में धरती से कट्टर इस्लामिक आतंकवाद खत्म करने, अमेरिकियों की नौकरी वापस लाने और अपनी सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार का मंत्र ‘अमेरिका फर्स्ट’ होगा और वह शक्तियां वाशिंगटन डीसी से जनता तक पहुंचाएंगे।
ओबामा ने अपने शासनकाल के दौरान आर्थिक संकट को याद करते हुए कहा कि हमने इस दौरान पड़ोसियों और अलग-अलग समुदायों को संकट के दौर में एक-दूसरे की मदद करते देखा। अपने कार्यकाल की उपल्बधियों को याद करते हुए ओबामा ने कहा हम लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उनकी जिंदगी में बदलाव लेकर आएं, हमने समलैंगिकों के विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान की।
उन्होंने धीमी विकास गति पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा ‘आप सभी को याद रखना होगा कि हमारा देश किसी एक व्यक्ति की परियोजना पर अधारित नहीं है, हमारे लोकतंत्र में सबसे खास शब्द है ‘हम’ जो कि हमें मिलकर और साथ चलकर किसी भी संकट से उबारने में मदद करता है।’
मैं आप लोगों को कभी झुकने नहीं दूंगा।
हम अपनी नौकरी दोबार पाएंगे।
हम ऐसा कर के दिखाएंगे।
यह आपका समय है।
मेरी सरकार पर आपका नियंत्रण होगा।
हम दूसरों की सीमा की सुरक्षित करेंगे, न कि अपनी।
खाली समय अब खत्म हो गया है।
नए राष्ट्रीय सम्मान का समय आ गया है।
हर रंग के लोग अमेरिकी हैं।
हम धरती से कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को मिटा देंगे।
मैं बाय अमेरिकन और हायर अमेरिकन का अनुसरण करूंगा।
‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे के साथ शपथ की शुरुआत की।
हम वाशिंगटन डीसी को ताकत लौटा रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप दो बाइबिल लेकर पहुंचे थे। एक अब्राहम लिंकन की और दूसरी उनकी मां द्वारा दी गई।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की हर
बड़ी खबर: हिंदुओं के लिए राम मंदिर बनवा रहे हैं नवाज शरीफ
डोनाल्ड ट्रंप बने 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति। शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपतियों और जनता को दिया धन्यवाद।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के तौर पर माइक पेंस ने शपथ ली।
ट्रंप के शपथ लेने से पहले अमेरिका का राष्ट्रगान गाया जा रहा है।
बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का पहला भाषण सुनने के लिए व्हाइट हाउस के बाहर तकरीबन 10 लाख लोग जमा हुए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज बुश भी शामिल हैं।