
नितिन के आईपीएल छोड़ने के दो दिन पहले ही अश्विन ने भी आईपीएल को बाय-बाय कह दिया था। दरअसल अश्विन के घरवाले भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। परिवार की चिंताजनक स्थिति में खिलाड़ी भला मैदान पर मन लगा कर कैसे खेल सकता था। इसलिए उन्होंने लीग को बीच में ही छोड़ने का फैसला ले लिया। बता दें कि अश्विन एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं।
कमेंटेटर आरपी सिंह ने भी आईपीएल छोड़ा
कोरोना के डर से सिर्फ देसी ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी मैदान छोड़ कर भाग रहे हैं। विदेशी खिलाड़ी एंड्रयू टाई ने भी बीते दिन लीग को बीच में ही छोड़ दिया था। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन, केन रिचर्डसन व एडम जंपा ने भी कोरोना के चलते लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि कमेंट्री टीम के मेंबर आरपी सिंह के पिता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वो बीच में ही आईपीएल को छोड़ कर अपने घर लौट गए हैं। बता दें कि बीते दिन जब एंड्रयू ने आईपीएल को छोड़ा तब उनका एक बयान इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा था। दरअसल उन्होंने बयान में कहा था कि एक और देश में लोग मर रहे हैं और सरकार देश में आईपीएल करा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features