आईपीएल: कोहली की टीम के खिलाड़ी ने अक्षय कुमार के फैन पर निकाला गुस्सा

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी हाजिर जवाबी के लिए कितने फेमस हैं, इस बारे में बताने की जरूरत तो नहीं है पर हाल ही में एक ऐसा किस्सा हुआ है जो अक्षय के फैंस को चौंका देगा। दरअसल एक युवा क्रिकेट प्लेयर ने उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर अपने एक फैन को धोया है। इस युवा क्रिकेटर का ये ट्वीट क्रिकेट फैंस के बीच वायरल हो गया। तो चलिए जानते हैं कि उनके और अक्षय कुमार के बीच कौन सी ऐसी बात हुई जो देखते ही देखते कुछ समय में इंटरनेट की सेंसेशन बन गई।

धुआंधार बल्लेबाजी कर 17 गेंदों पर बनाए 25 रन

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर हरप्रीत बरार ही वो युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अक्षय कुमार से पंगा लिया है। हरप्रीत बरार ने शुक्रवार रात आईपीएल के 26वें मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अपने शानदार खेल की वजह से वो क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। हरप्रीत बरार ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बता दें कि पंजाब किंग्स की 34 रन की जीत में हरप्रीत ने अहम भूमिका निभाई थी। हरप्रीत ने पहले तो धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 बाॅलों पर दो छक्के लगाए और इसी के साथ 25 रन बना डाले। इसके अलावा हरप्रीत ने कप्तान केएल राहुल के साथ 61 रनों की साझेदारी भी की है। इन सभी के साथ पंजाब की पूरी टीम ने कुल मिला कर 179 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया था।

बेहतरीन गेंदबाजी कर 3 मुख्य विपक्षी खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन

हरप्रीत ने धुआंधार बल्लेबाजी के बाद अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के तीन बड़े बल्लेबाजों को धड़ाधड़ आउट कर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स को अपनी गेंद पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। विराट कोहली हरप्रीत के गेंद से 35 रनों पर ही आउट हो गए। इसी के साथ ग्लेन मैक्सवेल जीरो पर व एबी महज 3 रनों पर पवेलियन लौट गए। बता दें कि हरप्रीत अभी सिर्फ 25 साल के ही हैं। इसके साथ ही हरप्रीत ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट विराट के रूप में लिया।

अक्षय कुमार को लेकर एक फैन को धोया

हालांकि हरप्रीत ने मैच में न सिर्फ अपने बेहतरीन प्रदर्शन बल्कि अक्षय कुमार को लेकर हाजिर जवाबी देते हुए भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने हरप्रीत बरार को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और लिखा पाजी आप सिंह इज ब्लिंग के अक्षय कुमार दिखते हो। हरप्रीत ने इस मैसेज का जवाब देते हुए लिखा, ‘पैसे के लिए टर्बन नहीं पहनते हम ।’बता दें इसके साथ ही उन्होंने किसानों के प्रदर्शन को अपना समर्थन भी दिया। मालूम हो अक्षय कुमार स्टारर सिंह इस ब्लिंग फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।

ऋषभ वर्मा

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com