आजकल ट्रेंड में युवा बड़े बड़े नाखून रखने के शौकीन है। शास्त्र के मुताबिक आपके नाखून आपके व्यक्तित्व के बारे में बताता है। हालांकि शास्त्रों में बड़े नाखून रखना नकारात्मक ऊर्जा को बुलावा देने के बराबर होता है और हमारे बड़े बुजुर्ग भी यही कहते हैं कि कभी भी बड़े नाखून नहीं रखनी चाहिए।
इससे साइंटिफिक प्रभाव तो पड़ता ही है साथ में आध्यात्मिक प्रभाव भी पड़ता है। वैज्ञानिक या साइंटिफिक प्रभाव की बात करें तो बड़े नाखून रखने से आपकी दिमागी ऊर्जा खत्म होती है जिस तरह से नाखून का बढ़ना होता है उसी तरह से दिमाग की नसों को नाखून अपने प्रभाव से शक्ति को छोड़ कर देता है जिससे की कमजोरी भी फील होती है और आध्यात्मिक की बात करें तो नाखून बड़े होने से धन हानि होती है बीमारियों का बुलावा देना होता है और नकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करना होता है। नाखून बड़े होने से कई सारे प्रभाव पड़ते हैं उन्हें प्रभाव के बारे में जानेंगे जो बताते हैं आपके व्यक्तित्व के बारे में।
बड़े नाखून वाले व्यक्ति
जिन लोगों के नाखून बड़े होते हैं वह घमंडी प्रकृति के व्यस्त होते है। उनमें अहम कूट-कूट के भरा होता है।
पतले नाखून
जिस व्यक्ति के पतले नाखून होते हैं या दुर्बल होते हैं व्यक्ति सोचने समझने की क्षमता अधिक नहीं रखता है। इसके साथ ही ऐसे व्यक्तियों में तर्क करने की क्षमता नहीं होती है।
छोटे व मध्यम नाखून
जिन व्यक्तियों के छोटे और मध्यम नाखून होते हैं तेज दिमाग की होते हैं उनमें तर्क करने की क्षमता अन्य नाखूनों के मुकाबले बड़ी होती है, मजबूत होती है।
चौड़े नाखून
चौड़े नागपुर वाले व्यक्ति आलसी होते हैं। अपना काम कल में डालने पर विश्वास रखते हैं जिससे इनके उन्नति में बाधा भी आती है।
नुकीले नाखून
नुकीले नाखून के जातक तीक्ष्ण बुद्धि के होते हैं उनमें तर्क करने की क्षमता अत्यधिक व्याप्त होती है। लेकिन उतने ही ऐसे व्यक्ति झगड़ालू प्रकृति के भी होते हैं। ऐसे जातक अपने नुकीले नाखूनों को हमेशा काट कर रखें जिससे रोग दोष दूर होते रहे और धन संपदा इनके पास आते रहे और ग जीवन खुशी में बना रहे हैं।
गोल नाखून
जिस भी व्यक्ति की गोलवा गुलाबी नाखून होते हैं वह भाग्यशाली होता है। व्यक्ति में सोचने समझने की क्षमता होती है और बात करने का लहजा भी होता है। ऐसे व्यक्ति निरर्थक किसी से बात नहीं करते। गोल नाखून वाले व्यक्तियों का जीवन सुख में व्यतीत होता है और धन और धान्य से परिपूर्ण भी होता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features