स्मार्टफोन की दुनिया में वापसी पर नोकिया को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। नोकिया का पहला स्मार्टफोन फ्लैश सेल में मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
उल्लेखनीय है कि नोकिया 6 को चीन में लॉन्च किया गया था। यह चीन की ई-कॉमर्स साइट JD.com पर उपलब्ध करवाया गया।
वॉट्सऐप यूज करने वालों के सबसे बड़ी खबर
नोकिया 6 के लिए 10 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि पहली फ्लैश सेल में कितने हैंडसेट बिके इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
नोकिया 6 के फीचर्स
डिस्प्ले- 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
कैमरा – 16 MP/8MP
एंड्रॉयड – 7.0 नूगा
प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ क्वालकॉम
रैम – 4 जीबी
स्टोरेज – 64 जीबी
बैटरी – 3000 mAh
सपोर्ट- डुअल सिम
जियो के सिर्फ 1299 रुपए के 4जी फोन की तस्वीर हुई लीक
नोकिया 6 को खासतौर पर 6000 सीरीज सीरीज एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है। वहीं, होम बटन ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का काम भी करेगा। कंपनी ने इसकी कीमत करीब 17 हजार रुपये रखी है।