ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 12 कुल राशियां होती है। और इन सभी राशियों के अपने-अपने स्वामी होते हैं। इन राशियों के माध्यम से ही और उनके प्रभाव से ही हम इनके लाइफ पार्टनर के बारे में जानते हैं इसके साथ ही हम यह भी जानते हैं कि कौन सी वो राशि है जिसकी लाइफ में कई बार प्यार आता है और लाइफ पार्टनर एक बनता है। राशि ही तय करती है कि आपका स्वास्थ्य कैसा है आपका कैरियर कैसा होगा और पारिवारिक के साथ ही आपकी लव लाइफ कैसी होगी। पिछले जानते हैं और कौन सी राशियां हैं जिनकी लाइफ में बार-बार प्रेम होता है –
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक जो होते हैं वह काफी संवेदनशील होते हैं। यह देखने में बड़े सुंदर दिखते हैं और खूबसूरत होने की वजह से इनके जीवन में कई बार प्रेम होता है या यूं कहें कि इनके जीवन में कई बार प्रेम प्रसंग जैसे मामले होते रहते हैं। अगर यह किसी कारण बस अपने पार्टनर से अलग हो जाते हैं तो इनकी लाइफ में दूसरा पार्टनर आने के लिए हमेशा तैयार रहता है। मिथुन राशि के जातकों के जीवन में लगभग 4 बार होने की संभावना बनी रहती है।
सिंह राशि
यह तो हम सभी जानते हैं कि सिंह राशि के जातक मिलनसार होते हैं और इनमें गुस्सा भी बहुत होता है। मिलनसार होने की वजह से इनके दोस्तों की संख्या भी बड़ी होती है। अगर बात इनकी लव लाइफ की करें तो इनके लव लाइफ के रिलेशन जो होते हैं स्थाई नहीं होते। किसी ना किसी कारणवश इनके लाइफ पार्टनर से झगड़े होते ही रहते हैं जिससे रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है। कुछ समय के लिए निराश भी हो जाते हैं लेकिन फिर यह आगे बढ़ जाते हैं। इस राशि के जातकों के जीवन में चार बार प्रेम होता है और अंततः एक पार्टनर ही होता है।
तुला राशि
तुला राशि के जातक कैसे होते हैं जो अपने प्रेम के लिए बड़े समर्पित और ईमानदार होते हैं। इस राशि के जातकों को धोखा कतई बर्दाश्त नहीं होता हालांकि इनके रिलेशन फिर भी बिगड़ते रहते हैं। जीवन में इन्हें कई बातें होता है और ऐसी संभावना हमेशा बनी रहती है। क्योंकि इनका नेचर मिलनसार और आकर्षित करने वाला होता है तो इनके जीवन में कई सारे पार्टनर आते रहते हैं।
धनु राशि
धनु राशि के जातक रोमांटिक होते हैं। इस राशि के जातक अपने प्रेम संबंधों को बहुत ही ईमानदारी से निभाते हैं लेकिन इनका भी यही हाल होता है इनका भी संबंध ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता जिसके चलते उनके रिश्ते टूटते रहते हैं और आगे कई सारे ऑप्शन भी बनते रहते हैं। इन्हें भी अपने जीवन में चार बार प्रेम होता है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक को भी प्रेम होता है। थोड़े से स्वार्थी भी होते हैं। यही कारण रहता है कि इनकी आने वाले जीवन के साथी जो हैं परेशान हो जाते हैं और इन से अपने संबंध को तोड़ देते हैं। हालांकि इस राशि के जातकों को जीवन में दो बार ही प्रेम होता है।