आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी का टीम की कप्तानी करना एक सपना होता है। खिलाड़ियों को भी इस एक मौके के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तब जा कर अपाॅर्च्युनिटी मिलती है। आईपीएल में कुछ ऐसे भी कप्तान रहे हैं जिन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव की वजह से कप्तानी करने का मौका मिला है। वहीं ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे युवा खिलाड़ी अपनी काबीलियत के दम पर कप्तानी हासिल कर पाए हैं। वहीं आईपीएल में कुछ ऐसे भी कप्तान हुए जिनके पास एक भी टी 20 इंटरनैशनल मैच का अनुभव न होने के बावजूद उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में।
वीवीएस लक्ष्मण
लक्ष्मण भारत के सफल टेस्ट खिलाड़ी रहे हैं लेकिन अपनी धीमी स्ट्राइक रेट की वजह से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है। इस वजह से आईपीएल में खेलने से पहले लक्ष्मण के पास एक भी टी 20 मैच का अनुभव नहीं था। इसके बावजूद सीजन 2008 में इन्हें डेक्कन चार्जेर्स की कप्तानी करने का मौका मिला। हालांकि खराब परफॉर्मेंस की वजह से ही बीच टूर्नामेंट में इन्हें कप्तानी और टीम दोनों से ड्राप कर दिया गया था। इनकी कप्तानी में डेक्कन चार्जेर्स को 6 में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
अनिल कुंबले
महान स्पिनर अनिल कुंबले ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिस वजह से उनके पास एक भी टी 20 मैच खेलने का अनुभव नहीं था। हालांकि उन्हें बैंग्लोर के लिए कप्तानी करने का मौका मिला था। उन्होंने सीजन 2008 और 2009 में बेंगलुरु की कप्तानी की थी। अनिल ने सीजन 2009 में अपनी कप्तनी में बैंग्लोर को फाइनल में पहुंचाने का काम किया था। फिलहाल अनिल इस वक़्त पंजाब किंग्स के कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
सौरव गांगुली
सौरव ने टी 20 इंटरनैशनल क्रिकेट खेलने से शुरू में ही मना कर दिया था। इस वजह से उनके पास एक भी इंटरनैशनल मैच का अनुभव नहीं था। इसके बावजूद सौरव दो आईपीएल टीमों के लिए कप्तानी कर चुके हैं। कोलकाता और पुणे वाॅरियर्स के लिए कप्तानी करते हुए वे कुल 42 मुकाबलों में 25 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं। हालांकि उन्होंने 17 मैचों में जीत भी दिलाई है।
शेन वॉर्न
बढ़ती उम्र की वजह से शेन कभी किसी इंटरनैशनल टी 20 मैच का हिस्सा नहीं बने लेकिन सीजन 2008 से लेकर 2011 तक उन्होंने राजस्थान रॉयल की कमान संभाली थी। यही नहीं युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम को वे आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब दिलाने में कामयाब भी रहे थे। शेन वार्न ने कुल 55 मैचों में कप्तानी की है जिसमे से 30 मुकाबलों में उनकी टीम ने जीत हासिल की है। बता दें वार्न बतौर कप्तान आईपीएल में काफी सफल साबित हुए हैं।
ऋषभ वर्मा