आईपीएल का ये सीजन कोरोना के चलते अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित करना पड़ा है। इस वजह से खिलाड़ियों और टीमों में निराशा का माहौल है। इस सीजन चेन्नई और बैंग्लोर की टीमों ने पिछले सीजन की नाकामियों को भुलाकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इस फैसले के बाद उनके प्रदर्शन पर ब्रेक लग गया हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल में लगे इस ब्रेक के बाद क्या एक बार फिर ये टीमें अपनी उसी लय को बरकरार रख पाने में सफल होंगी या फिर कोई और टीम बाजी मार ले जाएगी। फिलहाल कुछ ऐसी भी टीमें हैं जिन्हें आईपीएल में लगे इस ब्रेक से काफी फायदा मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं इन्हीं टीमों के साथ-साथ उन्हें मिलने वाले फायदे को।
पंजाब किंग्स को खल सकती थी राहुल की कमी
अचानक पेट में हुए दर्द के बाद राहुल को अपेंडिक्स की बीमारी का पता चला था। इस वजह से उन्हें दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले से भी बहार रहना पड़ा था और इस मैच में राहुल की टीम को हार का सामना भी करना पड़ा था। इस बीमारी की वजह से राहुल को बबल से बाहर जाकर इलाज करवाना पड़ गया था। इस वजह से उनके कुछ हफ्ते बर्बाद हो सकते थे। इसके बाद भी राहुल को वापस आने पर 7 दिन के क्वारंटीन पीरियड में रहना पड़ा था। इन सबमें राहुल को टूर्नामेंट के बचे 5 से 6 मुकाबलों में बाहर ही रहना पड़ता। राहुल टीम के कप्तान के साथ-साथ अनुभवी बल्लेबाज भी हैं। इस वजह से टीम को उनकी बहुत जरूरत होती। अब आईपीएल में लगे इस ब्रेक की वजह से राहुल को अपनी बीमारी से ठीक होने के लिए पर्याप्त समय मिल जायेगा और आईपीएल में बचे उनकी टीम के सारे मैचों के लिए वो उपलब्ध भी रहेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स को मिल सकेगा श्रेयस अय्यर का साथ
कंधे में चोट की वजह से श्रेयस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे जिस वजह से युवा ऋषभ पंत को उनकी जगह कप्तानी करने का मौका मिल रहा था। हालांकि आईपीएल में लगे इस ब्रेक के बाद दिल्ली को उसका रेगुलर कप्तान मिल जायेगा। यह देखना दिलचस्प भी रहेगा की अभी तक अच्छी कप्तानी करने वाले ऋषभ को आगे भी कप्तानी करने का मौका मिलेगा या मैनेजमेंट कमान रेगुलर कप्तान श्रेयस को आगे बचे मैचों के लिए कप्तानी सौपेंगा। इसके अलावा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर टीम से जुड़ जायेंगे। बता दें कि अश्विन को निजी वजहों से बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ कर जाना पड़ा था।
राजस्थान को भी मिल जायेगा स्ट्रोक्स और आर्चर का साथ
इस सीजन में अभी तक राजस्थान को अपने विदेशी खिलाड़ियों की कमी से जूझना पड़ा है। कंधे में लगी चोट की सर्जरी के कारण जोफ्री आर्चर पूरे टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए थे। वहीं दूसरे मैच में ही फील्डिंग के दौरान ऊँगली में चोट लगने की वजह से बेन स्ट्रोक्स भी पूरे टूर्नामेंट से बहार हो गए थे। इन दोनों स्टार खिलाड़ी की कमी टीम को पहले ही खल रही थी की तभी एंड्रू टाई और विलियम लिविंगस्टोन ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। नौबत यहां तक आ गई थी कि टीम को दूसरी टीमों से खिलाड़ी लोन पर लेने के लिए विचार कर रही थी। अब आईपीएल में लगे इस ब्रेक के बाद टीम को उसके दोनों स्टार खिलाड़ी वापस मिल जायेंगे और टीम एक नए जोश के साथ मैदान पर वापसी करेगी।
ऋषभ वर्मा