लखनऊ : पुरुष महिलाओं को आर्किषत करने के लिए न जाने क्या- क्या करते हैं। कभी महंगे गिफ्ट्स, कभी मूवी तो कभी डिनर डेट और न जाने क्या.क्या लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं। लेकिन अब महिलाओं को अपने वश में करना बेहद आसान हो गया है। बस एक लव स्प्रे से ही महिलाएं आपकी तरफ खिंचती चली आएंगी।
 यह है लव स्प्रे
यह है लव स्प्रे
लव स्प्रे में लव हॉर्मोन हैं जिसकी वजह से महिलाओं में प्यार की भावना उठती है । जी हां वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्प्रे बनाने का दावा किया है जिसे सूंघते ही महिलाएं पुरुषों की ओर आकर्षति हो जाएंगी। क्योंकि इस स्प्रे में लव हॉर्मोन ऑक्सीटोसिन को सिंथेटिक रूप में डाला गया है।
जर्मनी के बॉन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने इस लव स्प्रे का प्रयोग कर पाया कि इस स्प्रे को सूंघते ही महिलाएं अपने साथियों को 15 फीसदी अधिक आकर्षक मानने लगीं।
वैज्ञानिकों ने इस स्प्रे को तैयार किया है, जिसकी खुशबू से महिलाएं पुरुषों की तरफ अट्रैक्ट होने लगती हैं। इस स्प्रे में लव हॉर्मोन ऑक्सीटोसिन को सिंथेटिक रूप में डाला गया है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					