डेल स्टेन को याद आई श्रीसंत की 14 साल पुरानी ये  बात

क्रिकेट  प्रेमियों को ये जरुर पता होगा कि साल 2006 में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। ये दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मायनों में बेहद यादगार था । भारतीय टीम ने मजबूत अपोनेंट साउथ अफ्रीका के साथ खेली इस टेस्ट सीरीज में गज़ब का संघर्ष दिखाया था । साउथ अफ्रीका को घरेलू पिच होने के चलते एडवांटेज मिला था जिस वजह से उससे सीरीज जीत का दावेदार माना जा रहा था । भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार गई पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले ही मैच में शिकस्त देकर इतिहास के पन्नो में ये जीत दर्ज करा ली थी।

श्रीसंत ने 40 रन देक लिए थे 5 विकेट

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये मैच जोहान्सबर्ग में खेला था। इस मैच में भारतीय टीम ने कुल 249 रन बना डाले थे। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकन टीम कड़ी टक्कर तक नहीं दे पाई थी। भारत ने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 84 रनों पर ही पवेलियन लौटा दिया था। इस मैच में सबसे अहम किरदार श्रीसंत ने निभाया था। श्रीसंत ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज श्रीसंत ने 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। हालांकि उन्होंने मुकाबले के दौरान दूसरी पारी में धुआंधार बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया था।

भारत की ओर से आखिरी विकेट थे श्रीसंत, अंत तक डटे रहे पिच पर

बता दें कि अपनी दूसरी पारी श्रीसंत विक्रम सिंह के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी के साथ भारतीय टीम 400 रनों की बढ़त हासिल करने की ओर बढ़ रही थी। कुछ समय बाद भारत के 9 विकेट जा चुके थे और जो आखिरी विकेट बचा था। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को उसे पवेलियन भेजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज आंद्रे नेल झुंझुला गए थे। दरअसल गेंदबाजी के दौरान उनके चेहरे का रिएक्शन देख कर तो यही लगा रहा था।

जब आउट न कर पाने पर गेंदबाज ने सुनाई खरी-खोटी, तो जवाब में जड़ दिया छक्का

कुछ समय बाद श्रीसंत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्हें आउट न कर पाने पर आंद्रे इतना खिसिया गए कि खुद का मुंह कंट्रोल नहीं कर पाए। आंद्रे ने श्रीसंत को खेल के दौरान कुछ बातें भी सुना दी थीं। इसके जवाब में श्रीसंत ने उनकी अगली गेंद पर सीधे अपने बल्ले से ही जवाब देना मुनासिब समझा। श्रीसंत ने उनकी अगली गेंद पर छक्का ही जड़ दिया और तब आंद्रे सिर्फ वो बेहतरीन छक्का देखने के अलावा कुछ भी नहीं कर सके। वे सिर्फ खड़े रहे कर खिसियाते ही रह गए। इस वाक्ये को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आज 14 सालों बाद याद किया है। उनके मुताबिक ये पल लेजेंड्री था।ये जवाब स्टेन ने क्रिक इन्फो के बेहतरीन शॉट के जवाब में दिया था। स्टेन ने इस शॉट को रोंगटे खड़े करने वाला शॉट बताया था।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com