पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट बोर्ड का किया भांडाफोड़

पाकिस्तान के एक अनुभवी क्रिकेटर और टीम मेंबर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने करियर के बारे में न सोचते हुए शायद सच्चाई का साथ देने का फैसला लिया है। पीसीबी यानी की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर नेपोटिज्म का आरोप लगा है और ये आरोप पाकिस्तान के एक जाने माने खिलाड़ी शोएब मलिक ने लगाया है।

बता दें कि शोएब मलिक का दावा है कि टीम में अब टैलेंट को वरीयता नहीं दी जाती है बल्कि टीम में अब उन्हीं लोगों का चयन किया जाता है जिसका कोई तगड़ा सोर्स हो या जान पहचान हो।

पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगा है भ्रष्टाचार का आरोप

बता दें कि इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भ्रष्टाचार और पक्षपात को लेकर आरोप लगते रहे हैं। इसके चलते कई बार पीसीबी के स्टाफ को बदला जा चुका है। हालांकि फिर भी पाकिस्तान की टीम कभी भी बड़ी टीमों को टक्कर नहीं दे पाई है। शोएब मलिक के मुताबिक पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर काफी बदलाव की जरुरत है। उनकी मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ी चुनने के लिए उनकी मेरिट देखनी चाहिए न कि उनके कनेक्शन के बारे में पूछना चाहिए।

शोएब मलिक के हवाले से एक पत्रकार ने रखी बात

बता दें कि पाकिस्तान के एक नामचीन पत्रकार साज सादिक ने शोएब मिलक की बात को सामने रखा है। उन्होंने शोएब के हवाले से कहा, ‘हमारे क्रिकेट में चाहने और नहीं चाहने वालों की प्रणाली है, जो कि ऐसी चीज है जो दुनियाभर में मौजूद है। मगर हमारे यहां ये कुछ ज्यादा नजर आता है। हमारी क्रिकेट प्रणाली में जिस दिन यह बदलाव आया कि जहां शैली पर ज्यादा महत्व दिया जाए न कि व्यक्ति को जानने में, तभी चीजें सुधरेंगी।’

चयनकर्ताओं संग कप्तान की भी सुनी जाए

मालूम हो कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का पाकिस्तानी चयनकर्ताओं के साथ झगड़ा सामने आया था। दरअसल बाबर ने कुछ खिलाड़ियों का सजेशन दिया था जिन्हें वे जिम्बाव्बे सीरीज में लेकर जाना चाहते थे। हालांकि उनके सुझाए खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने गौर ही नहीं किया। शोएब मलिक ने इस मामले पर बाबर का सपोर्ट किया और कहा कि कप्तान की बात भी चयनकर्ताओं को माननी चाहिए। मलिक बोले हाल ही में स्क्वाड में ऐसे ढेरों खिलाड़ी थे जिन्हें बाबर आजम टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे। हालांकि टीम में उनका चयन नहीं हुआ। चयनकर्ताओं के अपने विचार हो सकते हैं पर आखिरी फैसला तो कप्तान का ही होना चाहिए क्योंकि वो मैदान पर अपनी टीम के साथ लड़ने वाला है।

पीएसएल टी20 मैचों से करें बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन

इसके अलावा मलिक ने पाकिस्तान सुपर लीग यानी की पीएसएल के बारे में भी काफी कुछ कहा है। उन्होंने खेल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों के पीएसएल में चयन पर बातचीत की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताया कि पीएसएल टी20 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के मुताबिक खिलाड़ियों को टीम में चुना जाना चाहिए। मालूम हो कि ये जजमेंट खिलाड़ी को पूरे सीजन खेलते हुए देख कर बनाना चाहिए। किसी खिलाड़ी के एक या दो मैच के आधार पर ही उसका चयन नहीं होना चाहिए।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com