करोंड़ो में खेलते हैं बॉलीवुड के सिंगर, जानिए इनके एक गाने की फीस!

कहते हैं अगर आपको किसी और दुनिया में जाना हो तो आप म्यूजिक का सहारा ले सकते हैं. बस अपने मन का म्यूजिक हेडफोन के जरिए कानों में लगाया और खो जाएं एक अलग ही दुनिया में. आजकल तो म्यूजिक के बिना लाइफ अधूरी है, पार्टी अधूरी है. बॉलीवुड में हर मूड का एक गाना होता है. सैड सॉन्ग, रोमांटिक सॉन्ग, एंग्री सॉन्ग, याद वाले सॉन्ग और न जाने क्या-क्या. जब हम बॉलीवुड के गाने सुनते हैं तो ये जरूर सोचते हैं कि कितना अच्छा गाना है, कई बार उनपर थिरकते भी हैं. हम सभी का कोई न कोई फेवरेट सिंगर भी होता है.

ऐसे में हो सकता है आपने ये भी सोचा हो कि उन्हें एक गाने के लिए कितनी सैलरी मिलती है. अगर आप भी किसी बॉलीवुड सिंगर की फैन हैं और जानना चाहती हैं कि उन्हें एक गाने के कितने रुपए मिलते हैं आइए जानते हैं-
10. कनिका कपूर
बॉलीवुड सिंगर्स की इस लिस्ट में सिंगर कनिका कपूर 10वें नंबर पर हैं. कनिका ने महज 12 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखा था. वह बहुत ही कम समय में बॉलीवुड की सबसे फेमस फीमेल सिंगर में से एक बन गयी. कनिका का 2012 में पहला गाना “जुगनी” वीडियो रिलीज़ हुआ. उसके बाद मीत ब्रदर्स ने उन्हें बॉलीवुड फिल्म रागिनी एमएमएस 2 का “बेबी डॉल” गाने को कहा. ये गाना लोगों के बीच बहुत पोपुलर हुआ और अभी भी है. कनिका कपूर की फीस के बारे में किसी रिपोर्ट में कुछ ज्यादा नहीं है, लेकिन एक रिपोर्ट कहती है कि इनका नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर का है.
9. ध्वनी भानुशाली
इंडियन पॉप सिंगर ध्वनि भानुशाली अपने गाने ‘लेजा लेजा रे’ से फेमस हुईं. इस गाने ने यूट्यूब पर 1 अरब व्यूज को पार किया हैं. वह यह रिकॉर्ड हासिल करने वाली पहली इंडियन पॉप सिंगर है. इनके ‘दिलबर’ गाने को भी महज 24 घंटे में 25 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक ध्वनी की नेट वर्थ 2.3 मिलियन डॉलर की हैं.
8. श्रेया घोषाल
एक रिपोर्ट के हिसाब से श्रेया घोषाल प्रति गाने के 20-25 लाख रुपए लेती हैं. श्रेया घोषाल के बारे में ये रिपोर्ट है कि उनका नेट वर्थ लगभग 150 करोड़ का है और वो बॉलीवुड की सबसे प्रभावशाली फिमेल प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं. वो कई म्यूजिक डायरेक्टर्स की फर्स्ट च्वाइस रहती हैं. श्रेया घोषाल लाइमलाइट में ‘सा रे गा मा पा’ टीवी शो से आई हैं. वो सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि बंगाली, तेलुगु, तमिल, हिंदी और कन्नड़ में भी गाने गाती रहती हैं.

7. सुनिधि चौहान
डेलीहंट की एक रिपोर्ट के अनुसार सुनिधि चौहान 38 से 45 लाख रुपए प्रति गाना चार्ज करती हैं. यकीनन सुनीधी चौहान हम सभी की फेवरेट सिंगर्स में से एक रही हैं. इसलिए ये कहा जा सकता है कि उनकी सिंगिंग फीस इतनी ही होगी. सुनिधि की नेट वर्थ 105 करोड़ के आस-पास है.

6. सोनू निगम
सोनू निगम पिछले कई सालों से बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग में राज करते रहे हैं. सोनू निगम का नेट वर्थ 370 करोड़ रुपए के आस-पास है. 2018 तक के रिकॉर्ड के अनुसार सोनू निगम हर एक गाने के 20 रुपए चार्ज करते हैं. सोनू निगम सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि बंगाली, तमिल, तेलुगु, ओड़िया, मराठी, नेपाली, मैथली और आसामी भाषा में भी गाने गाते हैं.
5. अरमान मलिक
बॉलीवुड टॉप 10 लिस्ट में पांचवे नंबर पर अरमान मलिक हैं. ये भी पिछले कुछ वर्षों के सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड गायकों में से एक है. अरमान आज एक सिंगर, म्यूजिक कम्पोज़र और एक्टर बन लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है. अरमान मालिक की नेट वर्थ 9 मिलियन डॉलर बताई गई है.
4. आतिफ असलम
आतिफ असलम सबसे प्रतिभाशाली पाकिस्तानी गायक हैं. जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी आवाज दी है और दर्शकों से उन्हें काफी सराहना मिली है. “वो लम्हे” उनकी पहली हिट थी जिसने उन्हें बॉलीवुड में रातो रात सुपरस्टार बना दिया था. लेकिन उनकी पहली हिट जिसने उन्हें पाकिस्तान में लोकप्रियता दिलाई, वह थी जल बैंड का हिस्सा “आदत”. इनकी नेट वर्थ 22 मिलियन डालर है. एक रिपोर्ट के हिसाब से आतिफ 25 से 30 लाख रूपए एक गाने के लेते हैं.
3. नेहा ककड़
2021 में सबसे लोकप्रिय भारतीय और बॉलीवुड गायकों में से एक नेहा कक्कड़ के अलावा कोई नहीं है. नेहा ने बहुत कम समय में बॉलीवुड म्यूजिक में अपनी अमिट छाप छोडी है. ये रोमांटिक और लव सॉंग के लिए सबसे लोकप्रिय है. खासकर युवा पीढ़ी को उनके गाने बहुत पसंद हैं. उनका पहला एल्बम नेहा-द रॉक स्टार 2008 में लॉन्च किया गया था. वह पहली बार यारियां फिल्म के सनी सनी गाने से ध्यान में आईं. नेहा की नेट वर्थ 36 करोड़ है. और ये एक गाने के 30 से 35 लाख पर रुपय लेती हैं.
2. जुबिन नौटियाल
2021 में एक और सबसे लोकप्रिय यंग एंड टैलेंटेड इंडियन सिंगर जुबिन नौटियाल हैं. जुबिन म्यूजिक कंपोजर और सिंगर भी हैं. पिछले कुछ साल से जुबिन ने टॉप सिंगर लिस्ट में अपनी दूसरे स्थान पर जगह बनाई है. जुबिन गिटार, हारमोनियम, बांसुरी और पियानो सहित आठ इन्स्तुमेंट बजा सकते हैं. जुबिन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सोनाली केबल के गाने ‘एक मुलाकात’ से की थी. उसी वर्ष, उन्होंने मेहरबानी गाया जो भारत में भी बेहद लोकप्रिय हो गया. लुट गए, बेवफा तेरा मासूम चेहरा, तुम ही आना, तारों के शहर, मैं जिस दिन भुला दू, और किन्ना सोना उनके कुछ सबसे लोकप्रिय सिंगल ट्रैक हैं. जुबिन की नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर है. और एक रिपोर्ट के हिसाब से ये एक गाने के 25 लाख चार्ज करते हैं.
1. अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह बंगाल परिवार से ताल्लुक रखते हैं, स्क्रीन पर उनका शुरुआती कदम 2005 में नेशनल टीवी पर भारतीय रियलिटी शो “फेम गुरुकुल” से लिया गया है. वह बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायकों की इस सूची में नंबर 1 स्थान पर हैं. फिल्म आशिकी 2 के गाने “तुम ही हो” के साथ बॉलीवुड में इनकी पहली उपस्थिति ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ये उस साल का सबसे प्रसिद्ध गीत बन गया था. अरिजीत के नेट वर्थ की बात की जाए तो 7 मिलियन डॉलर है. वहीं ये एक गाने के 40 से 45 लाख रुपय चार्ज करते हैं.
By- कविता सक्सेना श्रीवास्तव

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com