ये पांच क्रिकेटर्स रह चुके हैं बिग बॉस का हिस्सा, जानें क्या किया था इन्होंने

बिग बॉस इंडियन टीवी के रियलिटी शोज में पॉपुलैरिटी के मामले में सबसे टॉप पर आता है। हर साल इसे सलमान खान कलर्स चैनल पर होस्ट करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि बिग बॉस के अब तक 14 सीजन टेलीकास्ट हो चुके हैं। हालांकि खास बात ये है कि बिग बाॅस के घर में क्रिकेट से जुड़े लोग काफी कम आए हैं। ऐसे में हम आपको आज ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिग बाॅस के घर में नजर आ चुके हैं और उन्होंने वहां क्या-क्या हरकत की थीं।

बिग बाॅस के पहले ही सीजन में आए थे सलिल अंकोला

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे सलिल अंकोला 2006 में बिग बाॅस के पहले ही सीजन में नजर आए थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में टोटल 21 मुकाबले ही खेले हैं। इनमें से 20 वनडे व एक टेस्ट मैच है। बता दें कि अंकोल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1989 में की थी। वहीं उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 1997 में खेला था। उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 15 विकेट लिए व 40 रन बनाए हैं। 1998 में चोटिल होने की वजह से उन्हें सन्यास लेना पड़ा और उन्होंने टीवी की ओर अपना रुख कर लिया।

नवजोत सिंह सिद्धू भी आ चुके हैं बिग बी के घर में

भारतीय टीम के लिए सिद्धू ने कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 3202 रन बनाए हैं। वहीं 136 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 4413 रन बना डाले हैं। हालांकि सिद्धू 2012 में बिग बाॅस हाउस में नजर आए थे। ये बिग बाॅस का छठा सीजन था। घर में सिद्धू 5 हफ्तों तक रहे फिर उन्हें किसी वजह से घर से बाहर जाना पड़ गया था ।

विनोद कांबली 5 हफ्ते भी नहीं टिक पाए थे बिग बी हाउस में

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली भी बिग बॉस रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं। कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके साथ ही कांबली ने देश के लिए 104 वनडे मैच भी खेले हैं। कांबली ने बिग बॉस के तीसरे सीजन में हिस्सा लिया था यानी की साल 2008 में वो बिग बी के घर में गए थे। वहां वे 5 हफ्ते भी टिक न सके और उन्हें बेघर होना पड़ गया था। बता दें कि कांबली कई फिल्में में भी दिख चुके हैं

एंड्रयू साइमंड्स बिग बॉस सीजन 5 में आए थे नजर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स भी बिग बॉस के पांचवें सीजन का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि इस सीजन में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि बतौर गेस्ट हिस्सा लिया था। बता दें कि साइमंड्स पहले ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर विवादों से घिरे रहते हैं। हालांकि उन्होंने अपने दम पर आस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए हैं।

बिग बॉस 2018 में दिखे थे श्रीसंत

बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से श्रीसंत के प्रोफेशनल करियर पर बैन लगा हुआ था जो हाल ही में हट चुका है। उन्होंने 2013 में स्पॉट फिक्सिंग कर एक नो बाॅल डाली थी। हालांकि 2018 में श्रीसंत बिग बॉस के बारहवें सीजन का हिस्सा बने थे। श्रीसंत ने अपने रवैये व व्यवहार की वजह से शो की टीआरपी बढ़ा दी थी। बिग बॉस में उनके क्रिकेट करियर को लेकर काफी खुलासे भी हुए थे। बिग बॉस में सबसे ज्यादा दिनों तक टिकने वाला अगर कोई क्रिकेटर है तो वो श्रीसंत हैं। फिर भी श्रीसंत शो को जीतने में नाकामयाब रहे पर वे उस सीजन के रनर अप के तौर पर जाने गए।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com