यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से सात की गई जान, दो की हालत नाजुक

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां अलग-अलग गांव में जहरीली शराब पीने को वजह से लगभग सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। शराब पीने से मौत होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गांव के दो देसी शराब के ठेके को सील करा दिया गया है।

यह मामला अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले करसुआ और अंडला गांव का है। जानकारी के अनुसार, करसुआ गांव एवं गैस प्लांट के अंदर देसी शराब पीने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो मरने वालों ने गांव के ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मृतकों में दो करसुआ गांव में स्थित एसची गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। शराब पीने से मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचा दिया है।

वहीं, गाँव वालों की शिकायत के बाद देसी शराब के दो ठेके को सील कर दिया गया है। यह दोनों ठेके एक ही शख्स के है। साथ ही शराब के नमूने लेकर जांच के लिए भेज गए है। जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि लोगों की मौत कैसे हुई। अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि अभी तक 7 लोगों की मौत हुई है। मामले की तफ्तीश की जा रही है, जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com