कड़ी मेहनत करने के बाद भी अगर आपको सफलता हाथ नहीं लग रही है और आप निरंतर प्रयासरत है तो कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके करने से आपको सफलता हाथ लगने लगती है। कुछ कार्यों में वास्तु दोष होता है जिसके चलते हमारे परीक्षाओं में कठिनाइयां आती हैं हमारे रास्ते में कठिनाइयां आती हैं जिनकी भनक हमें नहीं होती लेकिन वास्तु दोष को हटाने के लिए कुछ ऐसे प्रयास होते हैं जिनको करने से मुश्किलें खत्म हो जाते हैं।
सही दिशा में रखें धार्मिक ग्रंथ
अगर आप विद्यार्थी हैं तो आप अपने घर के पूजा स्थल में जो धार्मिक ग्रंथ हैं साथ हैं जो पुस्तकें हैं उनको सही दिशा में रखें। धार्मिक ग्रंथों और पुस्तकों को जो धर्म से संबंधित है उन्हें पश्चिम दिशा की ओर ही रखें जिसका सकारात्मक परिणाम आपको मिलेगा।
पुस्तकों को कभी न रखें नीचे
जब भी आप पढ़ाई कर रहे होते हैं तो ध्यान रखें कि आपकी पुस्तक कभी ना तो पैर के पास पड़ी हो और ना ही नीचे पढ़ लो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वास्तु दोष होता है इसके लिए जरूरी है कि आप कभी भी धर्म ग्रंथों की पुस्तकों या जिससे आप पढ़ाई कर रहे हो उन्हें कभी भी नीचे नहीं रखना चाहिए और कभी-कभी आप पढ़ते पढ़ते भी सो जाते हो और किताबों को तकिए के नीचे रख देती हूं तो तकिए के नीचे भी किताबों को ना रखें।
वास्तु दोष से होता है कलह क्लेश
कुछ घरों में लगातार कलर कलेश बना रहता है जिससे कि तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि आप प्रातः काल उठे और घर की सफाई करने के बाद हल्दी को जल में घोलकर और एक पान के पत्ते से पूरे घर में उसका छिड़काव कर दें इससे वास्तु दोष नष्ट होता है और घर में लक्ष्मी माता का वास होता है।
घर में जलाएं गाय के घी का दीपक
घर में रोजाना शुद्ध गाय का घी का दीपक जलाना चाहिए इससे आपके आसपास का जो वातावरण है वह शुद्ध होता है और रोगाणु मुक्त भी होता है।
पूजा करते समय बजाएं घंटी
पूजा करते समय आप घंटी को जरूर बजाएं क्योंकि घंटी से निकली हुई ध्वनि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करती है और लक्ष्मी माता का वास करती है और इसके साथ ही घी के दीपक को जलाकर आरती करें इससे नकारात्मक उर्जा आपके घर से हमेशा दूर हो जाती हैं। और घर में घंटी के साथ ही शंख जरूर बजाना चाहिए क्योंकि शंख की ध्वनि से पवित्रता आती है शंख को शुभ माना जाता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features