बता दें कि भारत में अप्रैल के महीने में तेज कोरोना लहर के चलते आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ गया था। हालांकि अब फिर से आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन होने जा रहा है। वहीं सीपीएल यानी की कैरेबियाई प्रीमियर लीग का भी आयोजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है।
खास बात ये है कि इस बार सीपीएल में भारत के खिलाड़ी समित पटेल भी हिस्सा ले रहे हैं। समित पटेल भारत की उस अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने 2012 में खिताब अपने नाम किया था।
अंडर 19 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं समित पटेल
भारतीय टीम के अंडर 19 विश्वकप विजेता टीम के क्रिकेटर समित पटेल ने 2012 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। समित पटेल ने फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कप्तान उन्मुक्त चंद के साथ साझेदारी में 130 रन जोड़ डाले थे। उनकी साझेदारी में बनाए गए ये रन भारतीय टीम के उस वक्त काफी काम आए जब टीम को 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। टीम इंडिया ने लक्ष्य को पूरा कर अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब भारत के नाम किया।
सीपीएल का हिस्सा बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे समित
समित के घरेलू मैचों की बात करें तो हाल ही में उन्होंने बड़ौदा की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। 2021 की शुरुआत में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी खेली थी। बता दें कि इन सबके पहले वे गुजरात, गोवा और त्रिपुरा का भी प्रतिनिधित्व किए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 28 टी20 मैच ही खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 708 रन बनाए हैं। वहीं अब समित पटेल अपना ध्यान आयोजित होने वाले सीपीएल में लगा रहे हैं। मालूम हो कि बारबाडोस ट्राइडेंट्स में उनका नंबर मेजर लीग क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर है यानी की आयोजित होने वाली अमेरिकी लीग में समित अनुबंध प्लेयर के रूप में खेलेंगे। बता दें कि समित सीपीएल में जाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले प्रवीण तांबे भी सीपीएल में हिस्सा ले चुके हैं।
सीपीएल में समित पटेल अपने खेल की गहरी छाप चाहते हैं छोड़ना
बारबाडोस ट्राइडेंट्स में समित पटेल की मुलाकात थिसारा परेरा, क्रिस माॅरिस और मोहम्मद आमिर से होगी। समित लीग में अपनी बेहतरीन पारी खेल कर लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। उनकी मानें तो वो वहां पर अपनी आक्रामक पारी की बदौलत नाम कमाना चाहते हैं। बता दें कि शाई होप ट्राइडेंट्स के लिए वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे।
ऋषभ वर्मा