क्या आपने कभी सोचा था की एक ऐसा भी दिन आएगा जब हम ऑक्सीजन के लिए भी तड़प रहे होंगे? गावों का शहरों में परिवर्तन हो रहा है. जगह-जगह पेड़-पौधे कट रहे हैं. ग्लोबलवार्मिंग से हमारी प्रकृति हम सब से रूठ रही है और नतीजा भूकंप, तूफ़ान, तरह-तरह की बीमारियां हम सब को घेर रही है. इसलिए पेड़-पौधे लगाना हमारे पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा होता है.
इससे हमें अच्छी हवा और वातावरण मिलता है, जो हमें कई बीमारियों से बचाता है. और कोरोना वायरस से हम सबको ये सीख मिली है की हमें अपने पर्यावरण को बचाना है. अब तो हम सबके पास काफ़ी समय है जब हम गार्डनिंग कर सकते हैं क्योंकि जो माहौल चल रहा है उसमें या तो लोग घर पर हैं या घर से काम कर रहे हैं. ऐसे में पेड़-पौधों के लिए समय निकालना कोई मुश्किल की बात नहीं है.
मगर ये उन लोगों के लिए थोड़ी मुश्किल की बात हो सकती है, जो नए हैं जिन्होंने कभी पेड़-पौधे नहीं लगाए तो वो लोग परेशान न हों. हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिससे पहली बार पेड़ लगाने वाले भी ख़ूबसूरत गार्डन बना सकते हैं.
1. पौधा ऐसा चुनें, जो आसपास के वातावरण में अच्छे से बढ़ सके.
2. बाज़ार में नए-नए उपकरणों की जानकारी लें.
3. पौधे को रोपने के लिए हमेशा सही और बेहतर उपकरण का इस्तेमाल करें.
4. पौधा अच्छे से बड़ा हो इसके लिए बाड़ ज़रूर बनाएं.
5. पौधे में अच्छी मिट्टी और खाद्य का इस्तेमाल करें. इससे पौधा जल्दी बढ़ेगा.
6. पौधों को जल्दी और अच्छे से बढ़ाने के लिए उनके आस-पास और भी कई पौधे लगाएं. इससे पौधे जल्दी बढ़ते हैं.
7. कॉफ़ी में अच्छी मात्रा में मिनरल्स और एसिड होते हैं, जो पेड़ों को बढ़ने में मदद करते हैं.
8. खाना बचने पर उसे पौधे में खाद्य की तरह इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रखें कि क्या नहीं डालना है.
9. अपने पौधों में उच्च गुणवत्ता वाली चीज़ों का नियमित रूप से इस्तेमाल करते रहें.
10. पौधों को नियमित रूप से पानी देने की आवश्यकता होती है, इसलिए अपने बगीचे में पानी के सोर्स का इंतज़ाम करें.
By- कविता सक्सेना श्रीवास्तव