इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने बोल्ट व बुमराह का किया कंपेरिजन

मुंबई इंडियंस का तेज बॉलिंग अटैक अन्य सभी टीमों की तुलना में काफी मजबूत है। मजबूत आखिर हो भी क्यों न… जिस टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे खतरनाक बॉलर हों वो किसी भी टीम के बैटिंग आर्डर को बर्बाद कर सकती हैं । एक बाएं हाथ का तो दूसरा दाहिने हाथ का बॉलर है। दोनों ही नई गेंदों से विकेट चटकने में माहिर हैं, तो उतना ही कंट्रोल से डेथ ओवर्स में यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हैं।

टीम में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पर्पल कैप लेने की होड़ लगी रहती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी दोनों बाॅलर्स में से कौन बेस्ट है की सवालों से हमेशा ही बचते दिखते हैं। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन भी हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में इस सवाल से बचते ही दिखाई दिए। हालांकि काफी सोच विचार के बाद उन्होंने दोनों को लेकर अपनी राय सामने रखी है।

बोल्ट और बुमराह में बेहतर है ये खिलाड़ी

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दोनों में से बेहतर खिलाड़ी को लेकर अपनी राय जाहिर की है। स्पार्क स्पोर्ट को दिए गए इंटरव्यू में वॉन ने कहा, ‘ये वाकई मुश्किल सवाल है। जिंदगी में इससे दुविधा पूर्वक सवाल का शायद ही मैंने पहले कभी जवाब दिया होगा। मैं बोल्ट को बुमराह से थोड़ा बेहतर मानता हूं। इसकी वजह सिर्फ यही है की बोल्ट लंबे समय से खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि बुमराह भी काफी शानदार बॉलर हैं और उनकी बॉलिंग की झलक हमने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के वक्त भी देखी है। कह सकते हैं दोनों के बीच काॅम्पटीशन काफी क्लोज है।

इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बोल्ट से रहना होगा बच के

बोल्ट भारत के लिए कितना खतरनाक खिलाड़ी हैं, यह हम सब देख चुके हैं। 2019 के वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच में 77 रन पर बैटिंग कर रहे जडेजा को बड़ी चालाकी से उन्होंने आउट कर इंडिया के लिए जीत के दरवाजे बंद कर दिए थे। फाइनल मुकाबले में बोल्ट न्यूजीलैंड दल की बॉलिंग की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड में स्विंग लेती परिस्थिति में बोल्ट और भी खतरनाक हो सकते हैं। टीम इंडिया नहीं चाहेगी जो बोल्ट ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कारनामा किया था वो इस बार फिर दोहरा पाए। बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने अब तक खेले 71 टेस्ट मैचों में 281 विकेट्स लिए हैं।

बुमराह डाल सकते हैं कीवी बल्लेबाजों को परेशानी में

बुमराह कितने खतरनाक बॉलर हैं ये उनके रिकॉर्ड देख कर साफ जाहिर हो जाता है। भारत के लिए बुमराह ने 18 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है जिसमें से वो 83 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस बीच उनका 22 का शानदार औसत भी रहा है। विदेशी धरती पर बुमराह क्या कमाल कर सकते हैं, ये हम सब ने इंग्लैंड में देखा ही है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने 5 विकेट लिए थे। इसकी वजह से भारतीय टीम इंग्लैंड को 203 रनों से हराने में सफल हो पाई थी। एक बार फिर बुमराह वही कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाने को उत्सुक होंगे।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com