आज के दौर में कोरोना के चलते कई लोगों की नौकरियां दांव पर लग गई हैं और कामकाज इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। यही नहीं आज हर व्यक्ति कामयाबी पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है और पूरी मशक्कत में जुटा हुआ है ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाने से वास्तु दोष दूर होगा और कैरियर में उछाल आएगा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में होने वाली कई अहम घटनाएं वास्तु दोष से उत्पन्न होती है। लेकिन समय रहते वास्तु दोष को दूर कर लिया जाए तो बेहतर होता है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है।
केले का पेड़ लगाएं
इस विकट समय में अगर आपकी नौकरी चली गई है तो पुनः प्राप्त करने के लिए आप घर के सामने केले का वृक्ष लगाएं मान्यता है कि प्ले का वृक्ष जिस तरह से बढ़ता जाएगा कैरियर की बुलंदियां उतनी ही ऊंची होती चली जाएगी और हिंदू धर्म में केले के वृक्ष को देव वृक्ष भी कहा जाता है इसलिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि आस पास कोई भी गंदगी ना हो।
पूर्व दिशा में करे कार्य
करियर में सफलता पाने के लिए दिशाओं का महत्व होता है इसलिए करियर में बुलंदियां छूने के लिए आप ऑफिशियल कार्य को पूर्व दिशा की ओर मुंह रखकर करें। पूर्व दिशा में कोई भी कार्य करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और काम में भी मन लगता है इसके साथ ही आय के स्रोत भी बनते हैं।
सूर्य को करें जल अर्पण
नित्य प्राय सूर्य देव को जल अर्पित करने से भी ऊर्जा का विकास होता है और आप एनर्जेटिक दिखाई पड़ते हो। सूर्य भगवान जिस पर प्रसन्न हो जाते हैं उस व्यक्ति का जीवन उज्जवल हो जाते हैं। वह निश्चल होता है और समस्त पापों का नाश हो जाता है।
सूर्य की किरणों को कमरे में आने दे
जिस कमरे में आप पूर्व दिशा की ओर मुंह रखकर पढ़ रहे हैं या कोई भी कार्य कर रहे हैं उस कमरे में सूर्य की रोशनी का आना बेहद जरूरी होता है क्योंकि सूर्य की रोशनी पहुंचने से सकारात्मक ऊर्जा का सृजन होता है इसके साथ ही आपके सारे कार्य बनते चले जाते हैं। सूर्य की किरणों में वह ऊष्मा होती है वह ऊर्जा होती है जो सेहत के लिए भी लाभकारी होती है और मस्तिष्क के लिए भी लाभकारी होती है। मूड को फ्रेश रखने के लिए सूर्य की किरने लेना बेहद फायदेमंद होता है। अगर आपके घर में कलह क्लेश या लड़ाई झगड़े जैसे रोज होते हैं तो आप सूर्य की रोशनी अपने घर में प्रवेश होने दे जिससे उसका प्रभाव पर सके और घर में कलह क्लेश जैसी स्थिति ना उत्पन्न हो सके।