हमने अक्सर अपने घर की बूढी दादी मां से सुना होगा की हमारे जामने में तो ये सब नहीं होता था. हम घरेलू चीजें ही इस्तेमाल करके आज भी रोग मुक्त हैं.. हैं ना? मेरी दादी तो मुझे समय समय पर काफी सुझाव दिया करती थी. आज हम आपको भी दादी मां के नुस्खों के बारे में बताएंगे इससे आपकी त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकेगा.
ये नुस्खे रामबाण की तरह काम करते हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट्स और ज्यादा पैसे खर्च किए हमारी समस्या का समाधान करते हैं. आज हम आपको घुटनों का कालापन दूर करने वाले दादी मां के नुस्खे के बारे में बताएंगे.
अगर आप भी घुटनों के कालेपन के कारण शॉर्ट ड्रेसेस नहीं पहन पा रही हैं और इससे छुटकारा पाने के नुस्खों की तलाश में हैं तो मेरे आजमाए हुए इन 3 नुस्खों को जरूर ट्राई करें. इन इन नुस्खों को अपनाकर ना सिर्फ घुटनों का कालापन दूर होता है, बल्कि इस हिस्से की त्वचा साफ भी दिखाई देने लगती है.
1.नींबू का रस- घुटनों का कालापन दूर करने के लिए नींबू के रस और बेकिंग सोडा पेस्ट का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. जी हां इन दोनों चीजों की मदद से आप अपने घुटनों की डार्क स्किन को ब्लीच कर सकती हैं. इससे चमकदार दिखाई देती है.
सामग्री- नींबू का रस- 1, बेकिंग सोडा- 1 चम्मच
बनाने और लगाने का तरीका- बेकिंग सोडा और नींबू के रस को बराबर मात्रा में लेकर पेस्ट बना लें. डेड त्वचा को हटाने के लिए पेस्ट को अपने घुटनों पर स्क्रब करें. फिर, पानी से अच्छी तरह धो लें. अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें.
2. एलोवेरा- घुटनों का कालापन दूर करने के लिए और इस हिस्से की त्वचा को हाइड्रेट और चमकदार बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें.
सामग्री- दही- 1/2 कप, एलोवेरा- 2 बड़े चम्मच
बनाने और लगाने का तरीका- दही में एलोवेरा जैल मिलाएं, जो एलोवेरा की पत्ती से ताजा निकाला गया हो. इस मास्क को अपने घुटनों पर लगाएं. इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें. आप चाहे तो दही की जगह दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह त्वचा को साफ और मॉइश्चराइज करता है और विशेष रूप से ड्राई त्वचा के लिए अच्छा होता है. ये त्वचा को हाइड्रेट रखने और त्वचा की लोच में सुधार करने के अलावा एलोवेरा को डार्क स्किन को हल्का करने में भी मदद करता है.
3. हल्दी- हल्दी के पेस्ट को अपने घुटनों की त्वचा की रंगत पर भी आजमाएं।
सामग्री- दूध की मलाई- 1 चम्मच, हल्दी- थोड़ी सी
बनाने और लगाने का तरीका- दूध की मलाई में थोड़ी सा हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से अपने घुटनों की मालिश करें. इसे कुछ मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. हल्दी, जो त्वचा की कई समस्याओं के लिए एक सदियों पुराना उपाय है, यह भी माना जाता है कि यह आपकी त्वचा को चमकदार और आपकी त्वचा की रंगत को भी निखारता है. यह आपके घुटनों के कालेपन को हल्का करने वाला एक बेहतरीन घरेलू उपाय है. यह नुस्खे पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें.
By- कविता सक्सेना श्रीवास्तव
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features