लॉकडाउन में अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने वाले माफिया हुए सक्रिय, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

लॉकडाउन में अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं. एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला शिवदासपुरा थाना इलाके में जहां पर शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीतापुरा और बगरिया गांव में छापा मारा.

इस दौरान पुलिस को मौके पर हथकढ़ शराब बनाने वाले माफिया पाए गए और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ शराब बनाने में उपयोग की जा रही करीब एक दर्जन भट्टियां नष्ट की. पुलिस ने मौके से करीब 15000 लीटर वास को नष्ट किया और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की.

पुलिस ने मौके से एक आरोपी बहादुर मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी गंदे पानी से यह हथकढ़ शराब बना रहे थे. जयपुर में अनुशासन पकवाड़ा के तहत शराब की दुकानों का समय तय किया गया है. तय किए गए समय के अनुसार ही शराब की दुकानें खोली और बंद की जा रही है. ऐसे में अवैध कर शराब बनाने वाले माफिया मुनाफा कमाने की आड़ में इस तरह के हथकंडे को अपना रहे हैं. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके की छानबीन कर ऐसे शराब माफियाओं को चिन्हित करने में जुट गई है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com