अक्सर हमने सुना है और देखा भी है कि बच्चों के लिए मां हर स्थिति में कुर्बानी के लिए तैयार रहती है, मगर रूस की एक 25 साल की महिला ने अपने बच्चों के साथ ऐसा कुछ किया, जिसे जानकर आप भी दांतो टेल अपनी उंगली दबा लेंगे। प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, मित्रों के साथ दारू पार्टी करने के लिए इस महिला ने अपने 11 महीने के मासूम बेटे और तीन वर्षीय बेटी को घर में कैद कर दिया। चार दिन तक भूख से तड़पते रहे बेटे की पालने में मृत्यु हो गई, जबकि बेटी हॉस्पिटल पहुंच गई। इस केस में अदालत ने महिला को अपराधी ठहराया है।
रूस के ज्लाटाउस्ट की रहवासी 25 वर्षीय महिला ओल्गा बाजरोवा अपने हस्बैंड से अलग रहती है। उसने फ्रेंड्स के साथ दारू पार्टी करने के लिए अपने मासूम बच्चों को ही मौत के मुंह में धकेल दिया। वह 11 माह के बेटे सेवली तथा 3 वर्ष की बेटी को घर में बंद कर पार्टी करने के लिए चली गई। चार दिन तक दोनों बच्चे घर में कैद रहे। इस के चलते ओल्गा ने बच्चों के बारे में कोई खबर नहीं ली, कि उनके क्या हाल हैं।
वही जब पार्टी करने के पश्चात् वह घर लौटी, तो 11 माह का बेटा भूख तथा प्यास के कारण मर चुका था, जबकि तीन वर्ष की बेटी भी काफी कमजोर तथा भयभीत थी। वह भी जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रही थी। घर जाने के चलते ओल्गा ने बच्चों की दादी से कांटेक्ट किया था। बच्चों की दादी जब घर पहुंची, तो उसने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने ओल्गा को हिरासत में लिया, जबकि बेटी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।