मलाइका अरोड़ा ने एक बार सिद्धार्थ शुक्ला को धक्का दे दिया थाl हालांकि उन्होंने ऐसा मस्ती में किया थाl दरअसल 2016 में पपराजी मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा की फोटो खींच रही थीl इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला उनके बीच में आ गएl इसके चलते मलाइका अरोड़ा ने मस्ती में सिद्धार्थ शुक्ला को धक्का दे दिया थाl ऐसा मनीष मल्होत्रा के 50 वें जन्मदिन की पार्टी में हुआ थाl एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैl
इसमें मलाइका अरोड़ा सिद्धार्थ शुक्ला को पहले गले लगाती नजर आ रही हैl वह पार्टी में आए थेl इसके बाद वह कैमरे के आगे से गुजर रहे होते हैं और फोटोग्राफर्स और अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा के बीच में आ जाते हैंl तब मलाइका मस्ती में उन्हें आगे जाने के लिए धकेल देती हैंl ताकि वह उन्हें फोटो खिंचाने देंl
सिद्धार्थ शुक्ला और मलाइका अरोड़ा के बीच शानदार दोस्ती हैl सिद्धार्थ शुक्ला इंडियाज गॉट टैलेंट 6 के होस्ट भी थेl वहीं मलाइका अरोड़ा, किरण खेर और करण जौहर के साथ यह शो जज कर रही थीl सिद्धार्थ शुक्ला बालिका वधू और दिल से दिल तक में नजर आए थेl उन्होंने 2014 में बॉलीवुड में भी डेब्यू किया थाl पिछले वर्ष सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता बने थेl बिग बॉस 13 के चलते वह काफी लोकप्रिय हुए हैंl उनकी और शहनाज गिल की दोस्ती काफी पसंद की गई हैl बिग बॉस 14 में वह तूफानी सीनियर्स के तौर पर नजर आए थेl
सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल के साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया हैl वह जल्द ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 से डिजिटल पर डेब्यू करने वाले हैंl इसमें उनके साथ सोनिया राठी भी नजर आएंगी। मलाइका अरोड़ा का अफेयर इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ चल रहा हैl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl दोनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैl