Honor 50 सीरीज के तीन धांसू स्मार्टफोन को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हुआ पेश, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Honor 50 सीरीज के तीन धांसू स्मार्टफोन Honor 50 Pro, Honor 50 और Honor 50 SE की आज यानी 17 जून 2021 को चीन में लॉन्चिंग हुई है। इन तीनों स्मार्टफोन में 108MP का दमदार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Honor 50 Pro स्मार्टफोन को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। वही Honor 50 SE और Honor 50 स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। वही Honor 50 Pro और Honor 50 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G SoC का इस्तेमाल किया गया है। जबकि Honor 50 SE स्मार्टफोन Dimensity 900 SoC सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में एक ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

  • Honor 50 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिेंट को CNY 3,699 (करीब 42,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज CNY 3,999 (करीब 45,800 रुपये) में आएगा।
  • Honor 50 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (करीब 30,900 रुपये) है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,999 (करीब 34,300 रुपये) में आएगा। वही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,399 (करीब 38,900 रुपये) होगी। दोनों स्मार्टफोन का प्री-आर्डर शुरू हो गया है। इसे 25 जून से खरीदा जा सकेगा।
  • Honor 50 SE के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (करीब 27,400 रुपये) है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल CNY 2,699 (करीब 30,900 रुपये) में आएगा। फोन का प्री-आर्डर शुरू हो गया है। इसे 2 जुलाई से खरीदा जा सकेगा।

Honor 50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 50 Pro एंड्राइड 11 बेस्ड Magic UI 4.2. पर काम करेगा। फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 2,676×1,236 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 300Hz है। फोन को Qualcomm Snapdragon 778G SoC सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। Honor 50 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। Honor 50 Pro में सेल्फी के लिए 32MP का मेन और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,000mAh बैटरी दी गई है। फोन 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Honor 50 के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 50 में 6.57 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 2,340×1,080 पिक्सल दिया गया है। इसका रिफ्रेशेड रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 300Hz है। फोन को Qualcomm Snapdragon 778G SoC का सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,300mAh बैटरी को 66W SuperCharge सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP ड्यूल कैमरा दिया गया है। Honor 50 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

Honor 50 SE स्पेसिफिकेशन्स

Honor 50 SE मोस्ट अफोर्डेबल मॉडल है। फोन में 6.78 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2,388×1,080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। फोन में एक MediaTek Dimensity 900 दिया गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Honor 50 SE में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000mAh बैटरी दी गई है। फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com