लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में सोमवार की रात चेकिंग के दौरान एक कार पुलिस व फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने 60 किलो सोना बरामद किया है। बरामद किये गये सोने की की 17 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। बताया जाता है थ्क चोर बैंक का है और आगरा से लखनऊ शाखा ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस व अन्य टीमें जांच में जुटी हैं।
सोमवार की रात आगरा से आते एक वाहन को मैनपुरी के करहल इलाके में शक के आधार पर रोका गया। पुलिस व उडऩ दस्ते ने जब गाड़ी की चेकिंग की तो उसमें साठ किलो सोने के बिस्किट बरामद हुए। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। इनमें शिवेंद्र नामक व्यक्ति का कहना था कि वह एचडीएफसी बैंक के गोल्ड कस्टोडियन हैं। बैंक का सोना आगरा से लखनऊ शाखा पर जमा कराने ले जा रहे हैं। जिस वाहन में सोने के बिस्किट बरामद हुए वह सिक्योरिटी ट्रांस कंपनी का है। गाड़ी में दो सुरक्षा गार्ड भी थे। जांच कर रहे अधिकारियों को वाहन सवारों ने जो कागजात दिखा वह उससे संतुष्ट नहीं हैं। फिलहाल सोने को कब्जे में लेकर कोषागार में जमा करा दिया है, जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। सीजर अधिकारी तथा सीडीओ मैनपुरी वीके गुप्ता ने बताया कि बैंक से कागजात मंगाए हैं। जांच में सही मिलने पर सोना छोड़ दिया जाएगा।