हाल ही में सबसे चहेते फुटबॉलर रोनाल्डो कोका-कोला विवाद के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सामने रखी कोक की बोतल हटा कर किनारे कर दी और लोगों को कोलड्रिंक छोड़ने की सलाह दे दी। साथ उन्होंने अपने फैंस को फिट रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह भी दी। खास बात ये रही कि उनके बयान से फैंस इतना प्रभावित हुए कि कंपनी को करीब 4 अरब का घाटा हो गया। फिलहाल जानते हैं रोनाल्डो की लग्जरी लाइफ के बारे में।
रोनाल्डो के पास है 75 करोड़ रूपए की कीमत वाली कार
रोनाल्डो सिर्फ फुटबाॅल प्लेयर ही नहीं हैं बल्कि करोड़ो फैंस के लिए किसी इंसपिरेशन से कम भी नहीं हैं। जैसे क्रिकेट प्रेमियों के लिए सचिन तेंदुलकर भगवान हैं वैसे ही रोनाल्डो फुटबाॅल प्रेमियों के लिए किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। मालूम हो कि रोनाल्डो लग्जरी लाइफ जीना काफी पसंद करते हैं। रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत 75 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही उनकी प्रसिद्धि से तो हर कोई वाकिफ है। हाल ही में हुआ कोका-कोला वाक्या इस बात का सबूत है। रोनाल्डो ने सॉफ्ट ड्रिंक के नुकसान क्या गिनाएं उनके फैंस इतना प्रभावित हो गए कि कोका-कोला को 4 अरब के लगभग घाटा झेलना पड़ गया। रोनाल्डो ने साल 2016 में यूईएफए यूरो विजेता फुटबॉल वर्ल्ड में एक अरब डॉलर कमाने वाले सबसे पहले प्लेयर हैं।
रोनाल्डो को महंगी कारों का है खासा शौक
रोनाल्डो को महंगी व लग्जरी कारों का काफी शौक है। वे दुनिया की सबसे महंगी कार अफोर्ड कर सकते हैं जो उनके पास है भी। बता दें कि इनके पास स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी बुगाटी की ला वोइतूर नोइरे नाम की रेयर कार है। इस कार की कीमत करीब 8.5 मिलियन यूरो है। 8.5 मिलियन यूरो को अगर रुपये में कन्वर्ट किया जाए तो ये 75 करोड़ रुपये होते हैं। इस कार की खासियत है कि ये 380 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भागती है। इसके साथ ही उनके पास बुगाटी वेरॉन कार भी है। बुगाटी वेरॉन की कीमत 1.7 मिलियन डॉलर है। इसके अलावा भी रोनाल्डो के पास लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर, बेंटले जीटी स्पीड, एस्टन मार्टिन डीबी 9, ऑडी आर8, राॅल्स राॅयल फैंटम व फेरारी 599 जैसी कई लग्जरी कारें हैं।
लग्जरी घड़ियों का भी काफी शौक
रोनाल्डो को लग्जरी कारों का ही नहीं बल्कि लग्जरी घड़ियों का भी काफी शौक है। रोनाल्डो के पास हीरों जड़ी एक खास घड़ी भी है। इस घड़ी की कीमत 1.2 मिलियन आंकी गई है। इसके अलावा रोनाल्डो के पास बहुत सी और भी महंगी घड़ियां हैं। इनमें रोलेक्स, रिचर्ड मिल, हुबलोट, जैकब एंड कंपनी, बुलगारी और पाटेक फिलिप जैसी कई महंगी वॉचेस शामिल हैं।
ऋषभ वर्मा