अब कुछ ज्यादा स्टाइलिश दिखेगा आधार कार्ड, होगा ये बदलाव

तमाम जरूरी कामों के लिए अब आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर गैस का कनेक्शन। हर तरह के कामों में दस्तावेज के रूप में आधार को साथ लेकर चलना जरूरी हो गया है। अब तो कोरोना से बचाव की वैक्सीन भी लगने से पहले लोगों का आधार कार्ड चेक किया जा रहा है। ऐसे में उसका साथ रखना जरूरी है। लेकिन इतने बड़े आधार कार्ड को साथ में रखना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए आधार कार्ड बनाने वाली संस्था अब रिप्रिंट सुविधा को हटाने जा रही है। रिप्रिंट आधार कार्ड काफी बड़ा होता है जो एक तरह से अनावश्यक ही था। अब यह पुराने स्टाइल के लंबे चौड़े आधार कार्ड की जगह नए तरह से आधार कार्ड दिखेंगे।

कैसा दिखेगा नया स्टाइलिश कार्ड

नया स्टाइलिश आधार कार्ड अब आपकी जेब में आ जाएगा। यह काफी छोटा होगा बिल्कुल आपके पैन कार्ड और एटीएम कार्ड की तरह। इसे अपने साथ रखना और कहीं भी ले जाना आसान होगा। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथोरिटी आफ इंडिया (यूआइडीएआइ) की ओर से पहले जारी किया जाने वाला आधार कार्ड रिप्रिंट का फार्मेट काफी अलग था। यूआइडीएआइ की ओर से अब पीवीसी कार्ड जारी होगा जो देखने में काफी आकर्षक है। पुराने कार्ड की जगह अब इसी तरह के नए कार्ड मिलेंगे।

क्यों किया गया है बदलाव

पीवीसी आधार कार्ड को जारी करने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों रिप्रिंट कार्ड की वजह से काफी दिक्कतें सामने आ रही थीं। कुछ लोगों ने इस संबंध में अथोरिटी से भी संपर्क किया था और वे रिप्रिंट कार्ड के बारे में भी चर्चा कर रहे थे। इसलिए इसे बदला गया। अब आनलाइन माध्यम से पीवीसी आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पेपर फार्मेट में भी कार्ड का प्रिंट निकलवा सकते हैं। जो ई-फार्मेट में होगा और यह आसानी से उपलब्ध होगा। बताया जा रहा है कि यह बदलाव लोगों की सहूलियत के लिए किया गया है। आधार कार्ड को जबसे हर जरूरी काम के लिए आवश्यक किया गया है तभी से उसको साथ में लेकर चलने का झंझट भी बढ़ गया है। अब तो पैन कार्ड को भी आधार से अटैच कराने की अनिवार्यता घोषित कर दी गई है जिसके बाद अधिकतर लोग इसे बनवा रहे हैं।

इस तरह बनवा सकते हैं स्टाइलिश कार्ड

आपको सबसे पहले कार्ड बनवाने के लिए यूआइडीएआइ की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाएं। इसके बाद आपको ‘माय आधार’ पर क्लिक करना होगा। यहां ‘आर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करने के बाद पेज खुल जाएगा। यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुचल आइडी नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। अब आपको एक कैप्चा कोड या सिक्योरिडी कोड मिलेगा जो एल्फान्यूमेरिक होगा। उसके बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको वहां टिक करना होगा और जो भी अल्टनेटिव नंबर डाला होगा उस पर एक ओटीपी नंबर आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपका आधार तैयार हो जाएगा। आप 50 रुपए फीस देकर उसे घर भी मंगवा सकते हैं। आपको डाक द्वारा यह घर तक भेजा जाएगा।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com