हरियाणा की शूटर दादियों को कौन नहीं जानता है। देवरानी-जेठानी की जोड़ी ने मिल कर शूटिंग करना शुरू किया और घर पर मेडलों की भरमार लगा दी थी। उनके जीवन पर आधारित फिल्म सांड की आंख भी लोगों को खूब पसंद आई थी। वहीं अब शूटर दादियों के बाद वेटलिफ्टर दादी का टशन भी जारी है। ये दादी साड़ी पहन कर वेटलिफ्टिंग करती हैं। तो चलिए जानते हैं वेटलिफ्टर दादी के बारे में।
83 साल की दादी करती हैं वेटलिफ्टिंग
जिस तरह भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी व दिग्गज पूर्व प्लेयर लिएंडर पेस जैसे कई खिलाड़ी उम्र को महज एक नंबर मानते हैं और रिटायरमेंट के बाद भी खुद को फिट रखते हैं। ऐसे में उनकी इस थ्योरी का एक और भागीदार आ गया है। बता दें कि इस वक्त 83 साल की एक वेटलिफ्टर दादी इंटरनेट पर काफी फेमस हो रही हैं। ये दादी नंगे पैर साड़ी पहन कर वेटलिफ्टिंग करती हैं। इस दादी का नाम किरण बाई है।
साड़ी पहन कर दादी करती हैं डेडलिफ्ट
खास बात ये है कि ये काम दादी बरसों से करती आ रही हैं। बता दें कि दादी के पोते ने ये वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया था। अब दादी का वही वीडियो और फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि किरण बाई दादी चेन्नई के रहने वाली हैं। दादी ने अपने बचपन के दिनों में जम कर आउटडोर गेम्स खेले हैं। दादी ने बचपन में खो-खो व कबड्डी जैसे कई गेम खेले हैं।
इस हादसे की वजह से बनीं वेटलिफ्टर
बता दें कि बीते साल दादी के साथ एक हादसा हुआ था। बीते साल उनका एक्सीडेंट हुआ था। गिरने की वजह से उन्हें काफी चोट लग गई थी और काफी उम्र होने के चलते वे ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं। इस वजह से दादी डर गईं कि वो फिर से चल पाएंगी या फिर नहीं। उन्होंने एक वेबसाइट के साथ इंटरव्यू सेशन में अपनी कहानी बतलाई। दादी ने बताया कि उनका पोता जिम ट्रेनर है और उनके पोते ने ही उन्हें दोबारा से ठीक करने और अपने पैरों पर चलने योग्य बनाया है। इसके लिए पोते ने पूरे घर को एक जिम में तब्दील कर दिया। वहीं पोते ने अपनी दादी के लिए वर्कआउट की योजनाएं बनाईं और उसके तहद ही वर्कआउट कराता रहा। इसलिए दादी दोबारा से चलने योग्य बन पाईं। उसी पोते ने उनके वीडियो और फोटो इंटरनेट पर शेयर किए थे।
ऋषभ वर्मा
|