टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों हाई टीआरपी पर चल रहा है. इस सीरियल को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस सीरियल में एक हाउसवाइफ जो कि एक चुनौतीभरी लाइफ जी रही है उसको बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है. इस सीरियल में एक गुजराती परिवार दिखाया गया है जिसमें ‘अनुपमा’ की मुख्य भूमिका रूपाली गांगुली निभा रही हैं और उनके पति वनराज शाह की भूमिका में एक्टर सुधांशु पांडे नजर आ रहे हैं. लोग जितना रुपाली के किरदार को पसंद कर रहें हैं उतना ही वनराज यानी सुधांशु पांडे की भूमिका को भी कर रहे हैं.
इस सीरियल में वनराज अपनी वाइफ को हमेशा डॉमिनेट करता रहता है और अपनी सेकेट्री को अपनी वाइफ बना कर ले आया है. सुधांशु एक मंझे हुए कलाकार तो हैं ही, साथ ही वह एक फैमिली मैन भी हैं. आपको बता दें सुधांशु टीवी सीरियल में जैसे नजर आ रहे हैं, अपनी पर्सनल लाइफ में उसके विपरीत हैं. आइए जानते हैं आपके चहेते वनराज की पर्सनल लाइफ के बारे में-
मोना के लिए अपनी पहली गर्लफ्रेंड का तोड़ दिया था दिल
सुधांशु की वाइफ का नाम मोना है. मोना को देखते ही सुधांशु अपना दिल उन्हें दे बैठे थे, मगर उस दौरान सुधांशु पहले से एक रिलेशनशिप में थे. अपनी गर्लफ्रेंड को यह बताना कि उन्हें उनकी ड्रीम गर्ल मिल गई है, सुधांशु के लिए आसान नहीं था. एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सुधांशु ने इस बात का जिक्र किया है. वह कहते हैं, ‘मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को मोना के बारे में बताया था. यह सुन कर वह काफी दुखी हो गई थी, मगर मेरी आंखों में मोना के लिए प्यार देख कर उसने पूरी सिचुएशन को बहुत ही अच्छी तरह से हैंडल किया और मेरी लाइफ से दूर हो गई.’ इसके बाद सुधांशु ने अपने दिल की बात मोना को बताने में देर नहीं की. मोना की ओर से ‘हां’ मिलते ही सुधांशु ने शादी भी कर ली. शादी के वक्त सुधांशु मात्र 22 वर्ष के ही थे.
अपनी वाइफ के लिए साइन किया ‘अनुपमा’
अनुपमा में सुधांशु का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग है, मगर इस शो को शाइन करने की वजह सुधांशु कुछ और ही बताते हैं. एक इंटरव्यू में सुधांशु ने बताया, ‘ मैंने ‘अनुपमा’ टीवी सीरियल साइन ही अपनी वाइफ के लिए किया है. मैं इस सीरियल को करके अपनी वाइफ को ट्रिब्यूट देना चाहता था. आज मैं जो कुछ भी हूं, अपनी वाइफ की वजह से हूं. मेरी वाइफ बिना किसी उम्मीद के मेरा और मेरे बच्चों का ख्याल रखती है. मैं सोच भी नहीं सकता कि अपनी वाइफ के बिना मैं एक दिन भी कैसे गुजार सकता हूं.
पहली ही मुलाकात में बीवी से कर ली थी लड़ाई
सुधांशु जब दिल्ली में रहते थे और मॉडलिंग में अपना करियर बना रहे थे. तब ये बड़े-बड़े मॉडलिंग असाइनमेंट का हिस्सा होते थे और उन्हें इसकी अच्छी फीस भी मिलती थी. जिस मॉडलिंग एजेंसी से सुधांशु जुड़े थे, वहां उन्हें चेक के द्वारा ही पेमेंट किया जाता था. सुधांशु बताते हैं, ‘ मैंने एक बड़े शो में हिस्सा लिया था. उसके मुझे अच्छे पैसे भी मिलने थे. मगर मुझे अकाउंट चैक करने पर ऐसा महसूस हुआ कि उस शो की पेमेंट ही मुझे नहीं हुई है. फिर क्या था मैंने गुस्से में एजेंसी में कॉल लगाया. गुस्से में मैं एजेंसी पहुंच गया. वहां पहुंच कर उसी लेडी से मुलाकात हुई और उसने मुझे प्रूफ के साथ दिखाया कि मैं तो पहले ही चेक ले चुका हूं. हालांकि, यह मोमेंट मेरे लिए काफी एम्बेरेसिंग था मगर उसी समय मुझे इस बात का अहसास भी हुआ कि मेरे गुस्से को उस लेडी ने कितनी समझदारी के साथ हैंडल किया. सुधांशु जिस लेडी के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि उनकी वाइफ मोना पांडे हैं. मोना उस एजेंसी में अकाउंट डिपार्टमेंट संभालती थीं और अब वह सुधांशु का पर्सनल अकाउंट संभालती हैं.
सुधांशू और मोना के बच्चे
सुधांशु के परिवार में वाइफ मोना के अलावा उनके 2 बेटे हैं और 2 पेट डॉग भी हैं. इनकी तस्वीरें सुधांशु अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर ही शेयर करते रहते हैं.
By- कविता सक्सेना श्रीवास्तव