प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम का यह 78वां संस्करण होगा। इस दौरा पीएम देश में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान समेत कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं। मन की बात राष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संबोधन है, जो हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है।यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है।
शनिवार को प्रधानमंत्री ने एक पुराने मन की बात प्रकरण को साझा किया जिसमें नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर नशीली दवाओं के खतरे पर काबू पाने के कई पहलू शामिल थे। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘ आइए, हम सब मिलकर नशे को लेकर सही जानकारी साझा करने और नशा मुक्त भारत की कल्पना को साकार करने की प्रतिबद्धता को दोहराएं। याद रखिए, नशा ना तो अच्छी चीज है और ना ही स्टाइल की अभिव्यक्ति।’
नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से ‘मन की बात’ सुनने की अपील की
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर महीने प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को हर घर में बुजुर्ग के साथ होने वाली आम चर्चा की तरह सुना जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने साथी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को मिलकर सुनने की अपील की।
नड्डा ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय मन की बात के संबंध में मुझे नियमित अनगिनत पत्र मिल रहे हैं। मन की बात हर घर में ठीक उसी तरह सुना जा रहा है जैसे कि घर के किसी बुजुर्ग की बात सुनी जाती है। इस सिलसिले में बांदा के आनंद स्वरूप जी का एक विचार से परिपूर्ण पत्र मिला है। अपने पत्र में आनंद स्वरूप जी ने कई सराहनीय सुझाव दिए हैं। मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से हर महीने अपने बूथ के साथियों के साथ मन की बात सुनने की अपील करता हूं। इसके बाद वे वहां एक बूथ बैठक करें। अगले महीने दूसरे कार्यकर्ता के घर में मन की बात सुनें।’