क्रिकेटरों व बाॅलीवुड हसीनाओं के बीच अकसर ही कोई न कोई बाॅन्ड होता है। कई बार इस तरह के रिलेशनशिप की खबरें सामने आई हैं। वहीं कही बार क्रिकेटरों ने अपनी बाॅलीवुड वाली गर्लफ्रेंड संग शादी भी रचाई है। ऐसे ही एक भारतीय खिलाड़ी सामने आए हैं वो भी अपने अजीबो-गरीब सपने के साथ में। दरअसल वे दिशा पटानी के जबरे वाले फैन हैं और उनके पीछे ही दिवाने भी हैं। खास बात ये है कि वो दिशा के साथ इंग्लैंड में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सा भारतीय खिलाड़ी है जो दिशा संग टाइम स्पेंड करना चाहता है।
मालूम हो कि इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। वहां पर भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हारी है। अब इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। बता दें कि भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है जो दिशा पटानी का जबरा वाला फैन है और उनका दिल एक्ट्रेस के लिए ही धड़कता है। ये खिलाड़ी भी टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि गुजरात के वलसाड़ के अरजन नगवसवाला हैं। बता दें कि अरजन नगवसवाला बतौर स्टैंडबाई प्लेयर इंग्लैंड में गए हैं।दिशा के साथ घूमना चाहते हैं इंग्लैंड
अरजन ने दिशा पटानी को एक इंटरव्यू के दौरान अपना क्रश बताया है। उन्होंने क्रिकबज से बातचीत करते हुए इंटरव्यू में अपने क्रश व करियर के बारे में खुल कर बात की है। अरजन से जब पूछा गया कि उन्हें किस फीमेल सेलिब्रिटी पर क्रश है तो उन्होंने दिशा पटानी का नाम लिया। उन्होंने बताया कि कुछ समय से दिशा उनकी क्रश हैं और एक्ट्रेस की एक्टिंग भी उन्हें काफी पसंद है।46 साल बाद पहली बार किसी पारसी को मिली टीम में जगह
जब इंटरव्यू में अरजन से पूछा गया कि वो कहां पर घूमने जाना चाहेंगे तो अरजन ने इसका भी काफी इंट्रेस्टिंग जवाब दिया है। अरजन ने बताया कि वो इंग्लैंड के दौरे पर अपनी पहली विदेशी ट्रिप करना चाहेंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें इंग्लैंड काफी पसंद है इसलिए वो इंग्लैंड घूमना चाहते हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि वो किस बल्लेबाज को गेंदबाजी कराना पसंद करेंगे तब उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर व क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। बता दें कि अरजन पारसी हैं और भारतीय टीम में किसी पारसी को करीब 46 साल बाद खेलने का मौका मिला है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम में एक पारसी खिलाड़ी फारुख इंजीनियर के नाम से हुआ करता था। उन्होंने 1975 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
ऋषभ वर्मा