अमिताभ व सलमान को पीछे छोड़ अजय देवगन ऐसे बने देश के No.1 STAR

अजय देवगन इन दिनों अपने नए बंगले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल अजय सालभर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब बन गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अजय ने बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान से लेकर साउथ के सुपर स्टार अल्लू अन्जुन और थालापति विजय को पीछे छोड़ खुद आगे बढ़ गए हैं. गूगल ट्रेंड्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ बीते एक साल में हर दिन यूजर्स ने किसी न किसी सेलिब्रिटी को सर्च किया है. ज्यादा सर्चिंग लिस्ट में सबसे ऊपर अजय देवगन का नाम है. दूसरे नंबर पर सलमान खान का नाम है. वहीं, अमिताभ बच्चन चौथे नंबर पर हैं.

अल्लु अर्जुन लिस्ट में तीसरे नंबर पर- साउथ के सुपरस्टार और बेस्ट डांसर अल्लू अर्जुन का नाम तीसरे पायदान पर है. वहीं, थलापाति विजय को पांचवां नंबर मिला हैं. अजय अपना जन्मदिन 22 जून का मानते हैं. 52 साल के अजय अपनी उम्र के हिसाब से बहुत फिट लगते हैं. अजय अपनी फिटनेस के लिए भी बहुत सजग है. उनके बर्थडे से एक दिन पहले ही उनकी अपकमिंग फिल्म बीस्ट का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया. आपको बता दें इस साल थालापति विजय की मास्टर मूवी रिलीज हुए है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 250 से 300 करोड़ की कमाई कर धूम मचा दी थी.

474.4 वर्ग मीटर में फैला है बंगला- रिपोर्ट्स के हिसाब से अजय का ये बंगला 474.4 वर्ग मीटर में बना है. अजय अपने लिए पिछले साल से ही एक नए घर की तलाश में थे. पिछले साल नवंबर दिसंबर में उन्होंने कपोल को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी स्थित इस बंगले की डील फाइनल की और 7 मई 2021 को विशाल यानी अजय देवगन और उनकी मां वीणा और पिता वीरेन्द्र देवगन के नाम पर प्रॉपर्टी कर दी गई. अजय को अपने बंगले का पजेशन मिल गया है और उन्होंने इसमें काम की भी शुरुआत करा दी है. क्योंकि अजय अपने पुराने बंगले में रीन्यूएशन करा रहे हैं जिस वजह से उन्हें परिवार समेत नए बंगले में शिफ्ट होना पड़ा.

दोनों बच्चों में बसती है अजय की जान- अजय अपने दोनों बच्चों से प्यार करते है जिनके नाम न्यासा और युग हैं. अपने दोनों बच्चों के साथ अजय समय मिलने पर घूमने भी जाया करते है. वो अपने बच्चों के साथ फ्रेंड्स जैसे व्यवहार करते हैं. अजय ख़ासतौर पर अपनी बेटी न्यास के लिए बहुत केयरिंग हैं.

इन फिल्मों में आएंगे नजर-

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में सूर्यवंशी, गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, मैदान, भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया, थैंक गॉड और मेडे शामिल हैं. फिल्म मेडे को अजय ही डायरेक्ट कर रहे हैं. और इनकी ही प्रोडक्शन कंपनी के तहत ये फिल्म बन रही है.

By- कविता सक्सेना श्रीवास्तव
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com