अब तक की सबसे छोटी ब्रिटिश ओलंपिक प्रतियोगी, उम्र महज 12 साल

इन दिनों ओलंपिक को लेकर देश में प्रतिभागियों व उनकी कहानियों के ही किस्से हर तरफ सुनने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक ऐसी बेटी का नाम सामने आया है जिन्होंने ओलंपिक में खेलने के लिए महज 12 साल की उम्र में ही क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में वो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा ब्रिटिश प्रतिभागी हो गई हैं। तो चलिए जानते हैं इतनी कम उम्र में उन्होंने ओलंपिक के लिए आखिर क्वालीफाई कैसे किया।
ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे छोटी प्रतिभागी
बता दें कि स्काई ब्राउन नाम की एक 12 साल की लड़की को ब्रिटेन की स्केटबोर्डिंग टीम ने अपना हिस्सा बनाया है। उन्होंने भले ही पदक नहीं जीते हों पर वो बीते 92 साल के ओलंपिक इतिहास की सबसे युवा ब्रिटिश खिलाड़ी जरुर बन जाएंगी। ब्राउन इस वक्त 12 साल की हैं और जब वे ओलंपिक के मैदान पर काॅम्पटीशन के लिए उतरेंगी तब उनकी उम्र 13 साल 11 महीने हो जाएगी। बता दें कि वो ऐसा करके मागर्री हिंटन नाम की एक किशोरी का रिकाॅर्ड तोड़ देंगी दरअसल मार्गरी ने साल 1928 में एम्स्टर्डम खेलों में अपना जलवा बिखेरा था, उस वक्त के हिसाब से वे ब्राउन से महज 31 दिन ही बड़ी थीं। खास बात ये है कि 12 जुलाई को ब्राउन अपना 13वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। ब्राउन का जन्म जापान में हुआ था पर उन्हें ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त है।
ब्राउन की साथी उनसे सिर्फ साल भर बड़ी, हैं 14 साल की
ब्राउन ने जून के माह में ही ओलंंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था। हालांकि क्वालीफाई करने के तुरंत बाद उनके ओलंपिक में जाने की घोषणा नहीं हुई थी। इस बात का ऐलान इस गुरुवार को किया गया कि वो भी ओलंपिक में भाग ले रही हैं। बता दें कि ओलंपिक मे ब्राउन की साथी बनने वाली किशोरी की भी उम्र 14 साल ही है। बता दें ब्राउन दुनिया की तीसरे स्थान की बेहतरीन स्केटबोर्डर हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ ओलंंपिक में चुनौती देते दिखेंगी। दोनों की ही उम्र काफी कम है तो इस युवा जोड़ी का मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
2019 में स्केटबोर्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता था कांस्य पदक
मालूम हो कि स्केटबोर्ड प्रतियोगिता को ओलंपिक में पहली बार शामिल किया गया है। दोनों ही प्रतियोगी देखने में काफी मासूम हैं पर जब एक बार ये स्केटबोर्ड पर सवार होती हैं तो हवा से बातें करती हैं और अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ाने का दम भी रखती हैं। उनकी परफार्मेंस को देख कर लोग दांतों तले अपनी उंगलियां दबा लेते हैं। बता दें कि साल 2019 में ब्राउन ने स्केटबोर्ड की वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी मेधावी हैं।
ऋषभ वर्मा
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com