तीन भाईयों की करतूत, अमेरिकी सेना जैसे हथियार भारत में बनाकर बेचते थे

     भारत में अमेरिकी सेना के उपयोग में लाए जाने वाले हूबहू हथियारों का अवैध निर्माण चल रहा था और इनकी सप्लाई दिल्ली व एनसीआर में हो रही थी। इस काम में तीन भाई शामिल थे जो इस अवैध फैक्टरी को गाजियाबाद से मेरठ में शिफ्ट करने जा रहे थे, लेकिन तभी नोएडा की बिसरख पुलिस और स्वात टीम ने उनको पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से 10 इंग्लिश पिस्तौलें, हथियार बनाने में उपयोग आने वाला सामान और 80 से ज्यादा कारतूस बरामद किया है। कैसे हुआ इस फैक्टरी का खुलासा आइए जानते हैं। 

जेल से शुरू हुआ धंधा, बाहर आकर फैलाया

डीसीपी क्राइम अभिषेक के मुताबिक, बिसरख पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन भाईयों शकील, आफताब और सगीर को गिरफ्तार किया है। 2010 में दिल्ली की स्पेशल सेल ने हाशिम को अवैध पिस्टल बनाने और उसके व्यापार करने के आरोप में जेल भेजा था। जेल में हाशिम की मुलाकात शकील से हुई और वहीं पर दोनों के बीच में अवैध हथियार बनाकर बेचने के कारोबार के बारे में सौदा हो गया। पुलिस को पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में रहने वाले सलीम से हथियारों के लिए माल खरीदते थे। पिस्तौल तैयार होने के बाद वो रईस को पिस्टल बेच देते थे और रईस आगे ग्राहकों को पहुंचाता था।अमेरिकी फौज की इस्तेमाल में आते हैं ये हथियार

पुलिस भी मामले में हैरान है कि अमेरिकी सेना के पास जिस अत्याधुनिक हथियारों की खेप है ये आरोपी गाजियाबाद में हुबहू हथियार बना रहे थे। इसमें अमेरिकी सेना के उपयोग में लाई जाने वाली ‘ब्रेटा’ और स्पेन की मशहूर ‘लामा’ पिस्तौल के डिजाइन तैयार करके हथियार बनाए जा रहे थे। ये पिस्तौल 25 हजार रुपए प्रति के  हिसाब से रईस को मिलती थी, रईस इसे एक से दो लाख रुपए में ग्राहकों को बेचता था। इनके अधिकतर ग्राहक दिल्ली एनसीआर में हैं।शक न हो इसलिए कर रहे थे और भी धंधा

ये हथियार बनाने के  लिए कच्चा माल दिल्ली से लाते और बिसरख के शाहबेरी में पिस्तौल और तमंचा तैयार करते। स्वात टीम के प्रभारी शावेज खान ने बताया कि कैला भट्टा गाजियाबाद का शकील जो सरगना भी है वह समरसेबिल पंप लगाने का काम करता है, जबकि आफताब और सगीर की आभूषण की दुकान है। इनका मुख्य काम हथियार बनाने और बेचने का था। ये मेरठ में नई फैक्टरी लगा रहे थे। अभी रईस फरार चल रहा है।ऐसे पकड़े गए

पुलिस ने बताया कि स्वात टीम को सूचना मिली कि कैला भट्टा इलाके में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है। फैक्टरी बदमाश मेरठ ले जा रहे हैं और ये बिसरख होते हुए जाएंगे। तभी थाना बिसरख पुलिस और स्वात टीम के अभियान में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ये कार से जा रहे थे

-GB Singh
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com