महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। ऐसे में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयानों को देखा जाए तो नए संकेत दिखाई दे रहे हैं। अब आज यानि सोमवार को शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने एक दिलचस्प बयान दिया। हाल ही में संजय राउत ने बयान देते हुए यह कहा है कि, ”शिवसेना और भाजपा का रिश्ता आमिर खान और किरण राव के रिश्ते की तरह है।”
जी दरअसल कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान दिया था और उनके उसी बयान पर टिप्पणी करते हुए संजय राउत ने कहा कि, ”हम (बीजेपी-शिवसेना) भारत-पाकिस्तान की तरह नहीं हैं। आप आमिर खान और किरण राव को देखिए, हम उनकी तरह हैं। हमारे राजनीतिक रास्ते भले ही अलग हैं, लेकिन हमारी दोस्ती अभी भी सलामत है।” जी दरअसल बीते दिनों ही देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि, ”बीजेपी-शिवसेना कोई दुश्मन नहीं हैं, भले ही हमारे बीच मतभेद हो सकता है।”
अब देवेंद्र फडणवीस के इसी बयान पर संजय राउत ने जवाब दिया। आप सभी जानते ही होंगे कि बीते दिनों ही बॉलीवुड स्टार आमिर खान और किरण राव का तलाक हुआ है, लेकिन दोनों ने अपने साझा बयान में कहा है कि ‘भले ही उनका रिश्ता अलग हो रहा है, लेकिन वो दोस्त रहेंगे और अपने बच्चे की देखभाल करेंगे।’ वहीं बात करें शिवसेना और बीजेपी की तो इन दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से कुछ ना कुछ है ऐसी खबरें आ रही हैं। हालाँकि इन खबरों पर हर पक्ष से विराम भी लग रहे हैं।