Euro Cup 2020 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। स्पेन, इटली, डेनमार्क और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल की सीट पर कब्जा कर लिया है। चारों टीमें ट्रॉफी से महज 2 कदम ही दूर हैं। इनमें से कोई एक टीम ही यूरो 2020 का चैंपियन बनेगी। बता दें कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला वर्ल्ड नंबर 6 स्पेन और वर्ल्ड नंबर 10 इटली के बीच भारतीय समयानुसार 7 जुलाई को सुबह 12.30 बजे से खेला जाना है। सभी फुटबॉल फैंस को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद रहेगी।
तो चलिए दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर डालते हैं एक नजर-
वर्ल्ड नंबर वन टीम को हराकर इटली सेमी फाइनल में
अगर इटली की फुटबॉल टीम की बात की जाए तो टूर्नामेंट में वो एक मात्र ही ऐसी टीम है जो अपने सभी मैच जीत कर यहां तक पहुंची है। क्वार्टर फाइनल में खेले गए मुकाबले में इटली ने वर्ल्ड नंबर वन टीम बेल्जियम को 2-1 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। बता दें कि इटली ने अभी तक पूरे टूर्नामेंट में गजब की परफार्मेंस दी है। इटली ने अपने खेले गए पिछले 13 मुकाबलों में सिर्फ जीत ही हासिल की है। स्पेन को यदि अपना चौथा यूरो टाइटल जीतना है तो पहले उसे इटली के विजयरथ को हर हाल में रोकना ही होगा।
स्पेन में नहीं दिखी वो लय
फुटबॉल लवर्स जानते हैं कि स्पेन कितनी ताकतवर टीम है पर पिछले कुछ सालों में स्पेन ने अपने रुतबे के अनुरूप खेल नहीं दिखाया है। ग्रुप स्टेज में भी स्पेन को एक मात्र जीत स्लोवाकिया के खिलाफ 5-0 से मिली थी। बाकी खेले गए अन्य दो मुकाबलों में टीम को पोलैंड और स्वीडन के खिलाफ ड्रा से ही संतुष्ट होना पड़ा था। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी स्पेन को स्विजरलैंड को हराने के लिए मैच को पेनल्टी शूट आउट तक ले कर जाना पड़ा था।
‘इटली को हराओ कप उठाओ‘
दोनों देशों के बीच अगर यूरो कप में हुए पिछले नाकआउट मुकाबलों पर नज़र डालेंगे तो देखेंगे की जब–जब स्पेन की टीम ने इटली को नाकआउट मैचों में हराया है उन टूर्नामेंटों में वो यूरो चैंपियन बना है। 2008 के यूरो कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इटली को पेनल्टी शूटआउट में हराने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। इसके बाद अगले यूरो कप 2012 में भी स्पेन फाइनल मुकाबले में इटली को 4-0 के बड़े अंतर से मात देकर अपना लगातार दूसरा टाइटल जीतने में कामयाब रहा था। वहीं 2016 के यूरो कप के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में इटली ने अपनी पिछली दो हारों का बदला लेते हुए 2-0 से स्पेन टीम को मात देकर खिताब की हैट्रिक बनाने से रोक दिया था।
ऋषभ वर्मा