सिक्योरिटी अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) अगले सोमवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस-कार्लाइल सौदे (PNB Housing-Carlyle Deal) से जुड़े मामले की सुनवाई करेगा। पहले इस मामले में पांच जुलाई को आदेश आने की उम्मीद थी। बाद में इस पर सुनवाई को 12 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। PNB Housing Finance ने सेबी के इस आदेश के खिलाफ SAT में अपील की थी, जिसमें मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी को Carlyle Group के साथ 4,000 करोड़ रुपये करोड़ रुपये की प्रस्तावित डील पर आगे बढ़ने से रोक दिया था।
SAT ने 21 जून, 2021 के अपने ऑर्डर में शेयरहोल्डर्स की बैठक की अनुमति दी थी। हालांकि, इस डील को लेकर शेयरधारकों के मतदान के नतीजों की घोषणा न्यायाधिकरण के अगले आदेश तक नहीं करने के लिए भी कहा था।
इस डील पर एक एक प्रॉक्सी एडवाजरी (बाहरी निवेश-परामर्शदात्री) कंपनी सहित कुछ हलकों में चिंता जताई गई थी। इसके बाद से मार्केट रेगुलेटर सेबी और RBI की इस डील पर नजर है। इस प्रस्तावित डील के Carlyle Group पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक की अनुषंगी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का नियंत्रण हासिल करेगा।
जानिए यह पूरा मामला
इससे पहले PNB Housing Finance ने कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) की अगुवाई में 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) द्वारा हरी झंडी नहीं दिए जाने के खिलाफ SAT का रुख किया था। सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 18 जून को कंपनी को एक पत्र लिखकर प्रस्ताव पर आगे बढ़ने से पहले अनुपालन (compliance) सुनिश्चित करने को कहा था।
PNB Housing Finance ने 19 जून को रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए सेबी के पत्र के बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी थी।