Bank Of India के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, आज और कल काम नहीं करेंगी ये सर्विसेज, बंद रहेगी इंटरनेट बैंकिंग

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. 10 और 11 जुलाई यानी शनिवार और रविवार को बैंक की चुनिंदा सर्विसेज ठप रहेंगी. इनमें पीपीएफ डिपॉजिट, आरबीआई बॉन्ड स्टेटमेंट निकालना, सीबीडीटी चालान भरना आदि शामिल है. मेंटेनेंस कार्य जैसे बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने और कस्टमर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के चलते आज कुछ घंटों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवा बंद रहेंगी. ऐसे में ग्राहकों को परेशानी हो सकती है.

बैंक ने दी जानकारी 

बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर बताया, बैंक सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है, जिससे ग्राहकों को बेहतर सर्विसेज मिल सकें. इसलिए चालान भरने समेत कुछ अन्य काम इंटरनेट बैंकिंग के जरिए नहीं हो सकेंगे. ये सेवा 10 जुलाई यानी शनिवार की रात 10:45 बजे से रविवार रात 9 बजे तक बंद रहेगी. ग्राहकों की असुविधा के लिए हमें खेद है.

पैन-आधार लिंक की अपील 

इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया ने पैन कार्ड से आधार को लिंक करवाने के लिए भी अपील किया था. साथ ही इसकी अंतिम तारीख भी 30 जून से बढ़ाकर सितंबर, 2021 कर दी गई है. बैंक ने लिखा, पैन से आधार कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य है. अगर ऐसा न किया जाए तो आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा. इससे आप लेनदेन नहीं कर सकेंगे. आपको वित्तीय सर्विस में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com