दोस्तपुर थानाक्षेत्र के पलिया देवापुर स्थित बैंक फ्रेंचाइजी में दिनदाहड़े बदमाशों ने धावा बोल दिया। बैंक फ्रैंचाइजी लूटने आए तीन बदमाशों ने विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस वारदात के विरोध में लोगों ने मृतक के शव को रखकर ब्लॉक रोड को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे सीओ कृष्णकांत सरोज ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह है मामला: स्थानीय निवासी शुभम पांडेय मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे पलियापुर देवापुर चौराहा स्थित एक बैंक फ्रेंचाइजी से पैसा निकालने गया था। इसी दौरान बिना नंबर की मोटर साइकिल से सवार होकर पहुंचे तीन हथियारबंद बदमाश फ्रेंचाइजी लूटने की नीयत से अंदर घुस गए। शुभम ने बदमाशों का विरोध शुरू कर दिया। इसी दौरान एक बदमाश उस पर फायर झोंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक दोस्तपुर की तरफ भाग निकले। बताया जा रहा है कि जाते-जाते बदमाश पैसा निकालकर खड़े एक व्यक्ति से साढ़े नौ हजार रुपये भी लूट लिए। वहीं ग्रामीण बैंक की फ्रेंचाइजी चला रहे शैलेंद्र विश्वकर्मा से लूट हुई है कि नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है।
सीसी फुटेज की हो रही पड़ताल: शुभम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी दो बहने हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। सीओ ने बताया कि आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।