इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। बता दें कि आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करने के बाद सभी खिलाड़ियों को 20 दिन का ब्रेक दिया गया था। उसके बाद इंग्लैंड के साथ भारत को टेस्ट सीरीज खेलनी थी। हालांकि अब इंग्लैंड संग भारत की इस टेस्ट सीरीज पर कोरोना के काले बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को वहां पर कोरोना हो गया है।
20 दिन की छुट्टियों में दो खिलाड़ी अपने संग कोरोना ले आए
बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद सभी खिलाड़ियों को तीन हफ्ते की छुट्टी दी गई थी। इस छुट्टी में सभी ने जम कर धमाल मचाया है। सभी खिलाड़ी अपने दोस्तों व परिवार वालों के साथ इंग्लैंड का दौरा करने में लगे थे। वे अपने परिवारों के साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के चक्कर में ये भूल गए कि कोरोना कम हुआ है पर पूरी तरह से मिटा नहीं है।
अब इंग्लैंड संग भारत की टेस्ट सीरीज पर खतरा
बता दें कि भारतीय टीम को बीसीसीआई ने पहले ही विंबलडन में हुए यूरो कप में जाने से मना किया था। बीसीसीआई जानती थी कि वहां पर बम्पर भीड़ उमड़ेगी। वहीं से टीम इंडिया के दो खिलाड़ी अपने साथ कोरोना को ले आए। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है पर खबर है कि इनमें से एक को नार्मल कोरोना हुआ है। वहीं एक खिलाड़ी डेल्टा प्लस की चपेट में आ गया है। जिस खिलाड़ी को नार्मल कोरोना वायरस हुआ है वह अब ठीक है और क्वारंटीन में है। हालांकि एक अन्य खिलाड़ी की दूसरी जांच अभी 18 जुलाई को होनी है। उसके बाद ही उसकी हालत के बारे में कुछ अंदाजा लगाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- मार्केट में आई मेसी की तस्वीर लगी बीड़ी, आते ही हो गई वायरल
ये भी पढ़ें- यूरो कप फाइनल में खिलाड़ी संग लूट, 75 लाख रुपये का ये सामान उड़ाया
अन्य खिलाड़ियों की भी होगी जांच
इन दोनों खिलाड़ियों के कोरोना ग्रसित होने के बाद अब सवाल ये उठता है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ में छुट्टियां बिताने में व्यस्त थे। अब सभी खिलाड़ियों की जांच की जाएगी और इसलिए इंग्लैंड संग भारत की टेस्ट सीरीज पर काले बादल मंडरा रहे हैं। अगर आधे से ज्यादा टीम पाॅजिटिव आ गई तो मैच पोस्टपोंड करने होंगे। बता दें जिन दो खिलाड़ियों को कोरोना हुआ है उनमें हल्के–फुल्के लक्षण ही पाए गए थे।
ऋषभ वर्मा