ओलंपिक में अबकी इन दिग्गजों का जलवा नहीं मिलेगा देखने को

हर चार साल में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेल इस साल वैसे ही साल भर देरी से हो रहे हैं। वहीं अब एक खबर सामने आ रही है कि ओलंंपिक में कुछ दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जिनका खेल देखने का इंतजार फैंस चार सालों तक करते रहे। तो चलिए जानते हैं उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल ओलंपिक का हिस्सा नहीं बनेंगे।

1. रोजर फेडरर

स्विटजरलैंड के रहने वाले रोजर फेडरर ने ओलंंपिक प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि रोजर 20 बार ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इस साल उनका देश ओलंंपिक में हिस्सा लेगा पर वो अपनी टीम की ओर से ओलंपिक में नहीं खेलेंगे। बता दें कि विंबलडन 2021 में खेलने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है।

2. राफेल नडाल

राफेल नडाल को हाल ही में फ्रेंच ओपन 2021 में नोवाक जोकोविच से करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद उन्होंने ओलंपिक में न जाने का फैसला लिया है। इसलिए उन्होंने ओलंपिक की लिस्ट से अपना नाम हटवा दिया है। मालूम हो कि साल 2008 और 2016 में उन्होंने स्पेन के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।

3. मोहम्मद फराह

बता दें कि मोहम्मद फराह इस बार 10000 मीटर रेस में ओलंपिक का खिताब पाने की उम्मीद रख रहे थे। वहीं ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए इस साल ब्रिटिश चैंपियनशिप में खास रेस आयोजित की गई थी। इसे फराह ने जीत कर क्वालीफाई भी कर लिया पर ओलंपिक में जाने से मना कर दिया। बता दें कि लंदन व रियो ओलंंपिक में उन्होंने 5 हजार व 10 हजार मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता था।

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलपिंक के मेडलों में हुआ है 32 किलो सोने का इस्तेमाल, ऐसे बना

ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने बजाई बांसुरी, तो धुन पर इस खिलाड़ी ने गाया ये बेहतरीन साॅन्ग

4. नेमार

साल 2016 में नेमार ने रियो ओलंपिक में ब्राजील को गोल्ड मेडल दिलाया था। बता दें कि उनकी टीम फुटबाॅल मैच में पेनल्टी शूटआउट के जरिए विजयी बनी थी। ब्राजील के सुपरस्टार फुटबाॅलर नेमार इस बार टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे। इसलिए उन्हें ओलंपिक की टीम से बाहर कर दिया गया है।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com