तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दिग्गज नेता और बंगाल सरकार में मंत्री साधन पांडे की तबीयत शुक्रवार रात को बिगड़ गई. उन्हें कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां वे ICU में हैं. बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय साधन पांडे के फेफड़ों में इंफेक्शन है. साधन पांडे की बेटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें शुक्रवार को सांस लेने में समस्या थी और खांसी थी. 
इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. यहां उन्हें निमोनिया होने का पता चला. पांडे 9 बार के MLA हैं. श्रेया पांडे ने कहा है कि, हॉस्पिटल की तरफ से बताया गया कि उनका ब्रेन सही तरीके से काम कर रहा है. हालांकि, सीटी स्कैन में फेफड़ों में संक्रमण का पता चला. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि साधन पांडे ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले मंत्रालय के एक कार्यक्रम में भाग लिया था. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. पांडे राज्य उपभोक्ता मामलों के मंत्री हैं. साधन पांडे इस बार माणिकताला से विधानसभा चुनाव जीते हैं. वे इस सीट से निरंतर तीसरी बार MLA बने हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features