लियोनल मेसी फुटबॉल के भगवान हैं। दुनिया के हर कोने में उनके फैंस रहते हैं। भारत में भी मेसी के चाहने वालों की कोई कमी नही है लेकिन मेसी का एक फैन ऐसा भी है जिसकी एक हरकत की वजह से लोग उन्हें मेसी का सबसे बड़ा फैन बता रहे हैं। यहाँ तक की मेसी ने भी उन्हें अपना सबसे बड़ा फैन माना है। चलिए जानते हैं की आखिर वो फैन कौन है और उनकी कौन सी हरकत चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
ये है मेसी के सुपर फैन
मेसी कई यंग प्लेयर्स की इंस्पिरेशन हैं। वहीं उनके कई युवा फैंस उन्हें अपना आइकॉन मानते हैं पर मेसी के इस सुपर फैन ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मेसी के नंबर वन फैन का तमगा हासिल किया है। बता दें कि स्पेन के रहने वाले 100 साल के डॉन हर्नन ने सभी को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी है। इन दिनों हर्नन के कई वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो मेसी के गोल्स को एन्जॉय करते दिख रहे हैं। बता दें कि हर्नन मेसी के किए गए सभी गोलों को अपनी एक नोटबुक में लिखते जरूर हैं। हर्नन मेसी का एक भी मैच मिस नहीं करते। यदि किसी कारण से वह मैच नहीं देख पाते हैं तो मैच से संबंधित सारी जानकारी वो अपने पोते जूलियन से ले लेते हैं। जूलियन ही वो व्यक्ति भी हैं जो हर्नन के वीडियो टिकटॉक पर शेयर करते हैं। 100 साल की उम्र में भी मेसी के प्रति उनका ये जूनून खुद मेसी को अचंभित करता है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- इन 4 क्रिकेटर्स को मौत छू कर निकल गई, जान जाते-जाते बची
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलपिंक के मेडलों में हुआ है 32 किलो सोने का इस्तेमाल, ऐसे बना
मेसी ने भेजा अपने फैन के लिए संदेश
बता दें कि जूलियन ने हर्नन का एक वीडियो संदेश मेसी तक पहुंचाया था। जिसके जवाब में मेसी ने भी अपने सुपर फैन के लिए एक संदेश भेजा है। इसे सुनकर हर्नन की आँखे भर आई हैं। बता दें कि मेसी को जैसे ही अपने इस फैन की जानकारी हुई उन्होंने तुरंत एक वीडियो संदेश भेज कर अपने फैन को धन्यवाद दिया। मेसी ने वीडियो संदेश में कहा ” आप जो करते हैं वो बेहद शानदार है। आप ऐसे ही आगे मेरे द्वारा करे जाने वाले गोलों को रिकॉर्ड करते रहें… मैं यही दुआ करूँगा। मैं आपको गले लगाना चाहता हूँ ” मेसी के इस सन्देश को पाकर हर्नन भी काफी खुश हैं और वो ये काम आगे भी जारी रखेंगे ।
View this post on Instagram
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features