राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग व रिसर्च के क्षेत्र में UK की बेटी डा. कंचन नेगी को मिला राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग व रिसर्च के क्षेत्र में उत्तराखंड की बेटी डा. कंचन नेगी को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार उन्हें गोल्डन एरा संस्था ने एक आनलाइन कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया। इसके जरिए इनका नाम नेशंस प्राइड बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज हुआ है।

मूल रूप से चमोली के नारायणबगढ़ निवासी डा. कंचन नेगी वर्तमान में देहरादून के विद्या विहार में रहती हैं। डा. नेगी ने बताया कि देश के टॉप 10 व्यक्तियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक क्षेत्र में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा ग्लोबल एजुकेशन सम्मिट 2021 की ओर से उन्हें आउटस्टेंडिंग ग्लोबल ट्रेनिंग प्रोफेशन अवार्ड से सम्मानित किया है। डा. नेगी अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर, रिसर्च एवं डेवलपमेंट एक्सपर्ट, काउंसलर हैं। इससे पहले भी उन्होंने एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड, इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड समेत कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किए हैं। उनका कहना है कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। इसलिए इस ओर सभी को आगे बढ़ाना चाहिए। सफलता के रास्ते में अनिश्चितता एक बड़ी बाधा है, लेकिन दृढ़ संकल्प से हर मुश्किल को आसान किया जा सकता है।

डा. अदिति शर्मा को इंस्पायरिंगग लेडी वेट्स सम्मान

देहरादून: उत्तराखंड की पशुचिकित्सक डा. अदिति शर्मा को इंस्पायरिंग लेडी वेट्स अवार्ड से नवाजा गया है। देश की 117 महिला पशुचिकित्सकों में उन्हें 14वां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हें यह अवार्ड पशुधन प्रहरी संस्था की ओर से प्रदान किया गया। अदिति ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस सम्मान के लिए आभार जताया। डा. अदिति राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में सेवाएं दे चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने चुनौतिपूर्ण वातावरण में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्हें इससे पहले भी कई संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com