टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत की झोली में रजत पदक पक्का कर दिया है। चानू क्लीन एंड जर्क में अपने पहले प्रयास में 110 किग्रा का वजन उठाने में सफल रही और फिलहाल दूसरे नंबर पर चल रही हैं। वहीं, बैडमिंटन में भारत की शुरुआत हार के साथ हुई है। बी साईं प्रणीत को अपने पहले मुकाबले में इजराइल के मिशा जिल्बरमैन के हाथों 21-17, 21-15 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
वहीं, मेरठ के रहने वाले युवा शूटर सौरभ ने पहली सीरीज में 95, दूसरी सीरीज में 98, तीसरी में 98, चौथी में 100, पांचवीं में 98 और छठी सीरीज में 97 अंक प्राप्त किए हैं। सौरभ अब दोपहर 12 बजे होने वाले फाइनल राउंड में मेडल पर निशाना लगाएंगे। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में उज़्बेकिस्तान के डेनिस को पहले सेट में 6-4 से हराया है
वहीं, भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव ने चीनी ताइपै की लिन चिया एन और तांग चिन चुन की जोड़ी को 5-3 से मात देकर तोक्यो ओलंपिक की मिश्रित युगल टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल की शिकस्त के साथ भारतीय चुनौती खत्म हो गई है। चीनी ताइपै ने भारतीय जोड़ी को ओपनिंग राउंड में 11-8, 11-6, 11-5, 11-4 से मात दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features