ओलंपिक में इन दिनों भारत के मेडल तो पक्के हो गए हैं। वहीं एक सिल्वर मेडल तो सबसे पहले ही मीराबाई चानू ने देश के नाम कर दिया है। इसी के साथ टोक्यो ओलंंपिक से और खबर सामने आ रही है कि अविनाश साबले नाम के एक खिलाड़ी ने ओलंंपिक में नया रिकाॅर्ड बनाया है जिसे बनाने के बावजूद वो जीत नहीं पाए और उन्हें मेडल भी नहीं मिला। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा वाक्या।
फाइनल में आते–आते चुके
भारतीय एथलीट अविनाश साबले टोक्यो ओलंपिक में 3000 मीटर स्टीपल चेस में भाग लिया था। वे दूसरी हीट रेस में बाकी तीन एथलीटों के आगे हार गए और उनसे बेहतर समय निकालने में नाकामयाब रहे। इस तरह से वे फाइनल में जगह नहीं बना पाए। दरअसल साबले ने दूसरी हीट में 8:18:12 का समय निकाल लिया। वहीं मार्च के महीने में उन्होंने फेडरेशन कप में 8: 20:20 का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। बता दें कि दूसरी हीट में वे 7वें नंबर पर रहे। मालूम हो कि हर हीट से ऊंचे पायदान के तीन व सारी हीट से ऊंचे पायदान के 6 खिलाड़ी फाइनल में कदम रखते हैं। तीसरी हीट के बाकी के तीन खिलाड़ी उनसे धीरे रहे फिर भी साबले हार गए। वे क्वालीफाई के दौरान सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर थे।
ये भी पढ़ें- कोच ने खोले सिंधु की सफलता के राज, कहा आने वाला है गोल्ड
ये भी पढ़ें- 3 में से 2 राउंड जीतने पर भी क्यों हारीं मैरीकाॅम, उठाए जजमेंट पर सवाल
बनाया ये रिकाॅर्ड
साबले ने पटियाला में फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक रिकाॅर्ड बनाया है। दोहा में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 26 साल के साबले ने 13 वां स्थान प्राप्त किया है। 2019 में बनाए उन्होंने अपने ही एक रिकाॅर्ड को भीतोड़ दिया जो कि 8.21.37 का था । बता दें कि ये भारतीय सेना में तैनात भी हैं और इन्होंने पांचवीं बार अपना ही राष्ट्रीय रिकाॅर्ड तोड़ दिया।
हाफ मैराथन को 30 मिनट में पूरा कर बनाया रिकाॅर्ड
बता दे उन्होंने दिल्ली हाफ मैराथन में राष्ट्रीय रिकाॅर्ड तोड़ा था और सुर्खियों में छा गए थे। दरअसल उन्होंने ये रेस उस वक्त 30 मिनट में ही पूरी कर ली थी। उनको इस कारनामे की वजह से काफी लाइमलाइट मिली थी। मालूम हो कि इससे पहले किसी भारतीय ने हाफ मैराथन को 61 मिनट से पहले पूरा नहीं किया था।
ऋषभ वर्मा